
Delhi Govt Orders School Teachers to Deploy at Indira Gandhi International Airport During Winter Vacations
India Covid Update: सर्दी के सितम के साथ-साथ देश कोरोना के संभावित खतरे से भयभीत है। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन BF-7 से चीन-जापान जैसे देशों में स्थिति काफी खतरनाक हो चुकी है। महामारी के संभावित खतरे से निपटने के लिए भारत भी अलर्ट मोड में है। आज देश के सभी कोविड हॉस्पिटलों में मॉकड्रिल होना है। जिसमें कोरोना से निपटने की तैयारियों को चेक किया जाएगा। इस बीच राजधानी दिल्ली में सरकार ने एक नया आदेश जारी करते हुए शिक्षकों को कोरोना से लड़ाई के पहले मोर्चे पर तैनात होने को कहा है। दरअसल कड़ाके की ठंडी को देखते हुए दिल्ली में सर्दियों की छुट्टी की घोषणा की गई है। दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे। लेकिन इस दौरान सरकारी स्कूलों में काम करने वाले सभी शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी करने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा। हालांकि विरोध के बाद सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है।
विदेश के आने वाले यात्रियों पर रखेंगे नजर
दिल्ली सरकार की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, 31 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक सरकार टीचर्स एयरपोर्ट पर तैनात रहेंगे। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जा रहा है। दिल्ली हवाईअड्डे पर विदेश से आने वाले यात्रियों द्वारा कोविड के अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित किया जा सके, इसके लिए शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक अतिरिक्त स्टाफ के रूप में तैनात किया जाएगा। आदेश जारी होने के बाद से शिक्षक इसका विरोध कर रहे थे। जिसके बाद डीएम ने इस आदेश को वापस ले लिया है।
कोविड प्रोटोकॉल में लगाए गए 85 कर्मचारी
इससे पहले जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिलाधिकारी, पश्चिम ने इस संबंध में आदेश जारी कर कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट पर अतिरिक्त स्टाफ के रूप में उनकी तैनाती की है। आदेश के अनुसार, कुल 85 कर्मचारियों, जिनमें शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी दोनों शामिल हैं, को विदेश से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कोविड प्रोटोकॉल ड्यूटी सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी सौंपी गई है। हालांकि अब आदेश वापस होने से शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।
1-15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
इस अवधि में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के कारण सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इस बीच, दिल्ली सरकार ने अपने सभी अस्पतालों को सतर्क कर दिया है और उन्हें भविष्य में रिपोर्ट किए जा सकने वाले संभावित कोविड मामलों की तैयारियों को तेज करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि दिल्ली सहित भारत में अभी चीन-जापान जैसी स्थिति नहीं है। लेकिन इन देशों में कोरोना जिस तरह से कहर बरपा रहा है उसे देखते हुए सरकार यहां भी अलर्ट मोड में है।
104 करोड़ रुपए के बजट को दी मंजूरी
सरकारी अस्पतालों के लिए सामान्य दवाओं की खरीद और किसी भी कोविड आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए 104 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को अस्पतालों के निदेशकों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस राशि को मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें - देश के सभी COVID हास्पिटलों में मॉक ड्रिल आज, राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी होंगे शामिल
Updated on:
27 Dec 2022 12:40 pm
Published on:
27 Dec 2022 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
