
दिल्ली में पर्यावरण के प्रति लोगों की सहभागिता को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें सरकार की तरफ से नई पहल करते हुए दिल्लीवासियों को 'पर्यावरण मित्र' बनाया जाएगा। कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 8448441758 पर मिस कॉल करके पर्यावरण मित्र बन सकता है। पर्यावरण मित्र एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें लोग अपनी मर्जी से इससे जुड़कर पर्यावरण के प्रति अपना योगदान दे सकेंगे। इस पहल से नागरिकों को व्यक्तिगत, स्कूल, परिवार और सामुदायिक स्तरों पर पर्यावरण की बेहतरी के लिए कार्य करने का अवसर मिलेगा। प्रदूषण के खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए दिल्ली सरकार राजधानी के सभी नागरिकों को इससे जोड़ना चाहती है ,ताकि दिल्ली का हर एक व्यक्ति इसमें अपना योगदान दें। इसके अलावा पर्यावरण मित्र अच्छा काम करेंगे और वालंटियर गतिविधियों में ज्यादा भाग लेंगे, उनको सरकार द्वारा पर्यावरण मित्र संगठन का कोऑर्डिनेटर भी बनाया जाने की योजना है।
एनवायरनमेंट फ्रेंडली बनेगी दिल्ली, लोग देंगे सहयोग
सरकार की योजना के तहत दिल्ली को एनवायरनमेंट फ्रेंडली बनाने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें लोगों से सहयोग देने के लिए कहा गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली एक फाइटर सिटी के रूप में उभर कर सामने आई है। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के पर्यावरण को साफ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। सरकार ने इस साल 'विंटर एक्शन प्लान' की तरह 'समर एक्शन प्लान' प्लान की भी शुरुआत की है। 'समर एक्शन प्लान' के तहत सरकार 14 बिंदुओ पर कार्य कर रही है जिसमें एंटी ओपन बर्निंग अभियान, अर्बन फार्मिंग ,रोड साइड ग्रीन कवर बढ़ाना, पार्कों का विकास , सिटी फॉरेस्ट का विकास , झीलों का विकास, ई- वेस्ट इको पार्क ,वृक्षारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है।
10 हजार पार्को को वर्ल्ड लेवल पर करेंगे डेवेलप
गोपाल राय का दावा है कि दिल्ली में चल रहे पौधे लगाने के अभियान के तहत दिल्ली में जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था, सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर यह 23.06 फीसदी तक हो गया है। साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है। दिल्ली सरकार अर्बन फार्मिंग को लेकर काम कर रही है जिससे न केवल हरित क्षेत्र बढ़ेगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही दिल्ली के 10 हजार पार्को को वर्ल्ड क्लास स्तर पर डेवलप करने के लिए सरकार ने 'ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली' की थीम पर महाअभियान की शुरुआत की है। दिल्ली में वायु और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 'रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ' की पहल की भी शुरुआत की है।
Published on:
09 Jul 2022 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
