
दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी समस्या हुई सही (X/@DelhiAirport)
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के Automatic Message Switching System (AMSS) में आई गंभीर तकनीकी खराबी के कारण 800 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं, सैकड़ों यात्री घंटों फंसे रहे। अब एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने पुष्टि की है कि AMSS पूरी तरह ठीक हो गया है। बैकलॉग क्लियर और सभी उड़ानें शेड्यूल अनुसार संचालित हो रही हैं।
शुक्रवार सुबह AMSS सिस्टम में अचानक खराबी आ गई, जिससे उड़ानों के फ्लाइट प्लान मैसेज प्रोसेसिंग रुक गई। इससे ATC को फ्लाइट प्लान मैन्युअली संभालने पड़े, जो समय लेने वाली प्रक्रिया है।
IGI एयरपोर्ट से रोजाना 1,500 से ज्यादा उड़ानें संचालित होती हैं। गड़बड़ी का असर दिल्ली एयरस्पेस में भीड़ बढ़ने से उत्तर भारत के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी पड़ा, जैसे मुंबई, लखनऊ, जयपुर, अमृतसर और चंडीगढ़ में उड़ानें देरी से चलीं।
AAI के अनुसार, 6 नवंबर को आई खराबी की पहचान कर OEM विशेषज्ञों, ECIL टीम और AAI कर्मचारियों ने मिलकर सिस्टम पुनर्स्थापित किया। देर शाम तक AMSS रिस्टोर हो गया और ऑटोमेटेड ऑपरेशंस बहाल हुए। बैकलॉग भी क्लियर कर दिया गया।
कैप्टन शराथ पनिकर ने कहा, "सिस्टम फेल होने पर फ्लाइट प्लान मैन्युअली एंटर करना पड़ता है, जो देरी का मुख्य कारण बनता है। ATIS डेटा मैन्युअल फीड से वेदर अपडेट लेट होते हैं। उड़ान हवा में जाने के बाद दिक्कत कम होती है, लेकिन टेकऑफ तक पहुंचाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।"
दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा, "AMSS को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्या में सुधार हो गया है। उड़ान संचालन सामान्य है। सभी एजेंसियां मिलकर यात्रियों को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित कर रही हैं।"
Updated on:
08 Nov 2025 10:35 am
Published on:
08 Nov 2025 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
