
Delhi's Lieutenant Governor VK Saxena has written a letter to AAP's national convenor Arvind Kejriwal.
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। पत्र में दिल्ली LG ने लिखा है, 'यमुना इस साल अपने सबसे ज़्यादा प्रदूषण स्तर पर पहुंच गई है। मैं व्यक्तिगत रूप से इसके लिए आपको ज़िम्मेदार मानूंगा, क्योंकि आपने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके यमुना में हो रहे सफ़ाई के काम को रुकवा दिया था। मैंने आपसे बार-बार अनुरोध किया है कि आप व्यक्तिगत रूप से शहर में निकलकर स्थिति का आकलन करें।'
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने लेटर में आगे लिखा, 'दो दिन पहले भी मैंने X पर अपनी पोस्ट के ज़रिए आपसे रंगपुरी और कापसहेड़ा जाने का अनुरोध किया था, लेकिन इस बार भी आप खुद वहां नहीं गए, बल्कि आपने अपनी घोषित अस्थायी मुख्यमंत्री आतिशी को वहां भेजना उचित समझा।'
LG ने लिखा, 'यह खुशी की बात है कि अब आपको अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होने लगा है और दस साल बाद आपको दिल्ली की बिगड़ती हालत और लोगों की दुर्दशा और लाचारी नज़र आने लगी है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं भविष्य में भी इन मुद्दों पर आपका ध्यान आकर्षित करता रहूंगा।'
Published on:
23 Dec 2024 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
