
Delhi-Mumbai is the busiest airline route in India. know about second busiest
कोरोना काल के बाद धीरे-धीरे एयरलाइन रूट पहले की तरह सामान्य होने लगे हैं। भारत क सिविल एविएशन अब अपनी रफ्तार पकड़ रहा है और इसका सबसे व्यस्त दिल्ली-मुंबई एयरलाइन रूट फिर से अपनी गति पकड़ रहा है। ये न केवल देश में सबसे व्यस्त एयरलाइन रूट है बल्कि वर्ष 2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में ये तीसरा सबसे व्यस्त हवाई रूट बन गया था। इस एयरलाइन रूट पर सालाना करीब 50,000 उड़ानें संचालित होती हैं। हालांकि, कोरोना के कारण इसमें थोड़ी कमी आई है लेकिन फिर ये अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। देश के व्यस्त रूट में पहले नंबर पर दिल्ली-मुंबई का एयरलाइन रूट है लेकिन क्या आपको पता है इसके बाद सबसे व्यस्त एयरलाइन रूट कौन सा है?
OAG एविएशन के हाल में सामने आए डाटा के अनुसार, दिल्ली-श्रीनगर-दिल्ली एयरलाइन रूट जुलाई में दिल्ली-बेंगलुरु-दिल्ली को पछाड़कर देश का दूसरा सबसे व्यस्त एयरलाइन रूट बन गया।
जुलाई में देश में केवल तीन रूट ऐसे हैं जिनकी फ़्रीक्वेंसी महीने में 1,000 फ़्लाइट से अधिक देखने को मिल रही हैं। दिल्ली-मुंबई एयरलाइन रूट की 1,478 फ़्रीक्वेंसी, जबकि मुंबई-दिल्ली एयरलाइन रूट में 1,508 फ़्लाइट की फ़्रीक्वेंसी देखने को मिली। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली-श्रीनगर-दिल्ली एयरलाइन रूट रहा। दिल्ली-श्रीनगर में 1,154 फ़्रीक्वेंसी है, जबकि श्रीनगर-दिल्ली रूट में 1,146 फ्लाइट की फ़्रीक्वेंसी है।
इसके बाद तीसरे नंबर पर दिल्ली-बेंगलुरू-दिल्ली रहा। दिल्ली-बेंगलुरु रूट पर 1,062 फ्लाइट की फ्रीक्वन्सी रही, जो बेंगलुरु-दिल्ली के बराबर है।
बता दें कि दिल्ली-बेंगलुरू-दिल्ली दिल्ली-मुंबई के बाद सबसी व्यस्त एयरलाइन रूट रहा है, लेकिन अमरनाथ यात्रा के कारण इस बार दिल्ली-श्रीनगर-दिल्ली एयरलाइन रूट दूसरे स्थान पर आ गया है।
Published on:
12 Jul 2022 06:05 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
