31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहरीली हवा की चादर में लिपटी दिल्ली, वायु गुणवत्ता 450 के पार, सांस लेना हुआ दूभर

राष्ट्रीय राजधानी में दिन-प्रतिदिन वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली का कोई इलाका ऐसा नहीं बचा है जहां खुले में सांस ली जा सके। गुरुवार को सबसे ज्यादा खराब हवा आरके पुरम में 453 दर्ज की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution

बीते कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा बेहद खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। तमाम इंतेजाम के बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। वहीं गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता 450 के पार पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स आनंद विहार में 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444, और आईटीओ में 441 दर्ज किया गया है। प्रदूषण के प्रकोप से दिल्ली का कोई इलाका सांस लेने लायक नहीं बचा है।

शुक्रवार को ऑड-ईवन प्रस्ताव पर सुनवाई

वहीं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद बताया कि ऑड-ईवन के अंतर्गत ऑड यानी विषम तारीख वाले दिन सिर्फ 1, 3, 5, 7, 9 और ईवन यानी सम तारीख वाले दिन 0, 2, 4, 6, 8 आदि आखरी अंक की नंबर प्लेट वाले वाहन ही चलेंगे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लताते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी ऑड-ईवन लागू किया था, उसका क्या फायदा हुआ? अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होनी है, उसके बाद ही सरकार के इस नियम पर विचार करेगी।

Story Loader