Coronavirus Update in Delhi: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 24,383 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना से जान गवाने वाले मृतकों की संख्या 34 रही। दिल्ली में संक्रमण 30.64% पर पहुंच गया है।
Coronavirus Update in Delhi: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना नए केस की संख्या 2 लाख से ऊपर चली गई है। वहीं ओमिक्रॉन की बात करें तो omicron के केस की संख्या बढ़कर 5700 में पार कर गई है। देशभर में एक्टिव केस की संख्या 12.72 लाख से अधिक हो गई है। तो वहीं भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन के बारे में कहा कि उनकी कोवैक्सीन अब बड़ों और बच्चों के लिए एक ही टीके के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है।
वहीं बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,383 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 34 लोगो ने अपनी जान गवाई है। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 30.64% दर्ज की गई। वहीं, 26,236 लोग रिकवर भी हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 92,273 हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में नए साल में काफी उछाल देखा गया है।
1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए
2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस,
3 जनवरी को 4099,
4 जनवरी को 5481,
5 जनवरी 10,665,
6 जनवरी को 15097,
7 जनवरी को 17335,
8 जनवरी को 20181,
9 जनवरी को 22751,
10 जनवरी को 19166,
वहीं, 11 जनवरी को 21,259 नए केस सामने आए। इसके अलावा 12 जनवरी को 67 हजार 551 और 13 तारीख को 28 हजार 867 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग सामने आए.
क्या है पूरे देश का हाल:
देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 90,542 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के 63 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,85,413 हो गई है। वहीं, पूरे भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 13,19,789 हो गई है।