
लाल किले में हुए धमाके से पहले 8 लोगों की गिरफ्तारी (IANS)
लाल किले (Red Fort) के पास सोमवार शाम को एक कार में हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की कई गाड़ियां जल गईं और नजदीकी दुकानों की खिड़कियां टूट गईं। दिल्ली पुलिस, NIA और NSG की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच में जुट गई हैं। आज मंगलवार को फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम विस्फोट के मलबे की जांच करेगी।
दिल्ली पुलिस ने केस UAPA (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) की धारा 16 और 18, एक्सप्लोसिव्स एक्ट तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत दर्ज किया है। आशंका जताई जा रही है कि यह आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता है। पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, सरकारी भवन और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। लाल किला 13 नवंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा, जबकि चांदनी चौक मार्केट आज बंद है। अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी है। लाल किला मेट्रो स्टेशन को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं।
विस्फोट से ठीक पहले रविवार और सोमवार को गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से तीन संदिग्ध डॉक्टरों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। आशंका है कि ये गिरफ्तारियां दिल्ली विस्फोट से जुड़ी हो सकती हैं। जांच एजेंसियों ने इन्हें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवात-उल-हिंद (AGuH) जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से लिंक बताया है। कुल 2,900 किलोग्राम विस्फोटक, हथियार और जैविक हथियार बनाने के सामान बरामद हुए।
पुलिस के मुताबिक, ये डॉक्टर 'व्हाइट कॉलर' टेरर नेटवर्क का हिस्सा थे, जो पाकिस्तान और आईएसआईएस हैंडलर्स से संपर्क में थे। विस्फोट वाली कार का मालिक तारिक (पुलवामा निवासी) हिरासत में है, और संदेह है कि कार में एक फिदायीन डॉ. उमर मोहम्मद सवार था।
एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें अमोनियम नाइट्रेट या आरडीएक्स जैसे विस्फोटकों की जांच कर रही हैं। गिरफ्तारियों से दो बड़े हमलों को रोका गया, लेकिन दिल्ली विस्फोट से कनेक्शन की पुष्टि बाकी है।
Published on:
11 Nov 2025 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
