13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जी-20 के स्वागत में बदली दिल्ली की शक्ल-सूरत

- आकर्षक रोशनी से जगमगाए ब्रिज, खम्भो पर पेंटिंग, प्रगति मैदान की खूबसूरती को लगे चार चांद

2 min read
Google source verification
जी-20 के स्वागत में बदली दिल्ली की शक्ल-सूरत

जी-20 के स्वागत में बदली दिल्ली की शक्ल-सूरत

नई दिल्ली। भारत की अगुवाई में 9 व 10 सितम्बर को हो रहे जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में आ रहे विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए आयोजन स्थल प्रगति मैदान के भारत मंडपम और इसकी ओर आने वाले रास्तों की तो शक्ल सूरत ही बदल गई है। रात के समय विभिन्न ब्रिज व खम्भों पर आकर्षक रोशनी व पेंटिग्स, जी-20 के जगमगाते लोगो और रंग बिरंगे फव्वारे अनूठी ही छटा बिखेर रहे हैं। कई लोग यह रोशनी और सजावट देखने के लिए पहुंच कर सेल्फी ले रहे हैं। प्रगति मैदान के सामने की झुग्गियों को जी-20 लोगो वाले शेड से ढक दिया गया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट व आसपास के इलाकों को भी विभिन्न मूर्तियों व कलाकृतियों से सजाया गया है। हवाई अड्डे से प्रगति मैदान और विदेशी मेहमानों की होटलों के रास्तों पर भी कई आकर्षक मूर्तियां व कलाकृतियां लगाई गई हैं।

अब काले-पीले नहीं, पेंटिंग वाले खम्भे

प्रगति मैदान की ओर जाने वाले भैंरो घाट और रिंग रोड की सूरत तो एकदम बदल गई है। इनके पास स्थित खम्भों पर पहले काला-पीला रंग था, लेकिन अब इन पर आकर्षक पेंटिंग्स नजर आ रही हैं। रेलवे अंडरब्रिज की दीवारें भी भारतीय इतिहास, संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने वाली पेटिंग्स से सजाई गई हैं। अंडर ब्रिज के खम्भों व दीवारों पर महाभारत व रामायणकालीन पात्रों की तस्वीरें बनी हैं।

बाहर आते ही दिखेगी भारत की संस्कृति

सम्मेलन में आ रहे विदेशी मेहमानों को हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही भारतीय संस्कृति के दीदार होंगे। एयरपोर्ट सड़क पर सजावटी लैम्प पोस्ट और फव्वारों के साथ नंदी की प्रतिमा नजर आएगी। यक्षिणी की मूर्तियां भी आकर्षक बन पड़ी हैं। एनएचआई की दीवार से धोलाकुआं तक 24 ज्वालामुखी फव्वारे व आकर्षक कलाकृतियां लगाई गई हैं। एनएसजी जंक्शन के रास्ते शेर की एक प्रतिमा के साथ दो फव्वारे व इसके साथ चार शेर लगे हैं। मेहरामनगर की ओर फव्वारों के साथ बलुओ पत्थरों से मनी हाथी की प्रतिमाएं व फव्वारों के साथ घोड़ों की मूर्तियां लगाई गई है।

शिवलिंग में फव्वारे

हवाई अड्डे के पास ही सेंट्रल वर्ज में शिवलिंग वाले 18 फव्वारे आकर्षण का केंद्र हैं। यहां घोड़े की मूर्तिकला वाले 14 फव्वारे भी लगाए गए हैं। थिमैया मार्ग व परेज मार्ग की ओर धोलाकुआं से एनएसजी क्रॉसिंग व एयरफोर्स गेट तक जी-20 देशों के झंडे लगे हैं।

गांधी वाटिका सेल्फी पार्क

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राजघाट के पास स्थित गांधी दर्शन परिसर में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन के मौके पर तैयार चरखा चलाते महात्मा गांधी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण व गांधी वाटिका का उद्घाटन किया। महात्मा गांधी की प्रतिमाएं जयपुर के कारीगरों ने तैयार की है। इनमें से एक में राष्ट्रपिता को एक बेंच पर बैठे हुए ध्यान की मुद्रा में दिखाया गया है। एक अन्य प्रतिमा में बापू को साइकिल चलाते हुए तो एक में दो बच्चों के साथ भजन करते हुए दिखाया गया है। परिसर में गांधी सेल्फी वाटिका बनाई गई है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग