
देसाई ने संभाला पीआईबी के नए प्रमुख महानिदेशक का पदभार
नई दिल्ली। भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनीष देसाई ने शुक्रवार को पत्र सूचना ब्यूरो के प्रमुख महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ अधिकारी राजेश मल्होत्रा का स्थान लिया है।
भारतीय सूचना सेवा के 1989 बैच के अधिकारी देसाई अब तक केंद्र सरकार के विज्ञापन और आउटरीच गतिविधियां संचालित करने वाले सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन में प्रमुख महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।
देसाई ने तीन दशक लम्बे अपने सेवाकाल में फिल्म डिवीजन के महानिदेशक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) में अतिरिक्त महानिदेशक, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में सीईओ जैसे कई अहम पदों पर काम किया है। फिल्म डिवीडन की कमान सम्भालने के दौरान उनके प्रयासों से ही मुम्बई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय की स्थापना हुई थी।
उन्होंने मुम्बई पीआईबी में भी लगभग एक दशक तक सेवाएं देते हुए कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाई है। इनमें गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन भी शामिल है।
Published on:
01 Sept 2023 10:08 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
