राष्ट्रीय

Devanand’s birth anniversary: 100वीं जयंती पर 30 शहरों में होगा देवानंद की फिल्मों का प्रदर्शन

- बड़े पर्दे पर दिखाई जाएंगी 'रोमांस किंग' की चार पुनर्निमित फिल्में

less than 1 minute read
Sep 12, 2023
Devanand's birth anniversary: देवानंद की 100वीं जयंती पर 30 शहरों में होगा फिल्मों का प्रदर्शन

नई दिल्ली। रोमांस किंग के रूप में देश के करोड़ों लोगों की यादों में बसे मशहूर फिल्म अभिनेता देवानंद को 23 व 24 सितम्बर को देश के 30 शहरों के 55 सिनेमाघरों में दुबारा बनाई गई उनकी चार मशहूर फिल्मों के प्रदर्शन के साथ याद किया जाएगा। इस साल 26 सितम्बर को देवानंद की 100वीं जयंती है। इसे यादगार बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम राष्ट्रीय फिल्म पुरालेख, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन व पीवीआर आईनॉक्स मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर के अनुसार दिल्ली, मुंबई, पुणे, गोवा, अहमदाबाद, हैदराबाद, त्रिवेन्द्रम, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, कोलकाता, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, नागपुर व चंडीगढ़ समेत 30 शहरों में देवानंद की ऐतिहासिक फिल्मों सीआईडी (1956), गाइड (1965), ज्वैल थीफ (1967) और जॉनी मेरा नाम (1970) प्रदर्शित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से वित्त पोषित राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के सहयोग से फाउंडेशन ने इन फिल्मों का पुनर्निमाण किया है। सीआईडी के इंस्पेक्टर, गाइड में राजू, जासूसी थ्रिलर ज्वैलथीप में विनय व अमर तथा जॉनी मेरा नाम में उनका जानी वाली किरदार आज भी दर्शकों को रोमांचित करता है।

Published on:
12 Sept 2023 09:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर