29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बरसाना: ब्रज की विश्व प्रसिद्ध होली, पांडा नृत्य, रसिया गायन देखने श्रद्धालु जुटे

रंगों से सराबोर होली के परिवार की बात हो और भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की लीलाभूमि ब्रज क्षेत्र का ज़िक्र न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता । पूरे ब्रज 84 में रंगोत्सव 2024 की धूम दिख रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
devotees_gathered_to_watch_brajs_holi_panda_dance_rasiya_singing.jpg

अनुराग मिश्रा। बरसाना: नंदगांव के पांडा के नृत्य को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। लड्डू मार होली को देखने के लिए करीब 5 लाख भक्त बरसाना पहुंचे। इसके कारण बरसाना की ओर जाने वाले हर रास्तों पर लंबा जाम लग गया। वृषभानु लली राधा रानी शीश महल से बरसाती हैं भक्तों पर लड्डू, उधर, समाज गायन की चौपाई के साथ राधे- राधे के जयघोष से लाडली जी मंदिर भी गूंज उठा।

राधा- कृष्ण के दिव्य प्रेम की लड्डू होली का आनंद लेने के लिए देश- दुनिया से श्रद्धालु बरसाना पहुंचे। गोस्वामी समाज ने समाज गायन किया। नंदगांव से आए पाड़ा का पुजारी ने भानु बाबा की ओर से स्वागत किया। पाड़ा ने हर्ष से नृत्य किया। पुजारी और श्रद्धालुओं ने लड्डुओं को दर्शकों के बीच लुटाया।

राधा व गोपाल सखी ने पहुंचाया राधा का संदेश
लठामार रंगीली होली के लिए राधा रानी की ओर से कान्हा के लिए आमंत्रण लेकर राधा सखी व गोपाल सखी गई। वृंदावन के गोपाल घाट पर रहने वाली राधा सखी पिछले 13 वर्ष से इस कार्य को करती चली आ रही है। राधा सखी को यह कार्य अपनी गुरु श्यामा दासी से उत्तराधिकार में मिला है। राधा सखी व गोपाल सखी इस कार्य को कर खुद को भाग्यशाली मानती है।