विमानन नियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में विमानन कंपनी Air Aisa पर 20 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है।
विमानन नियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में विमानन कंपनी एयर एशिया पर 20 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है। इसके अलावा एयर एशिया के प्रशिक्षण प्रमुख को भी अपने पद से हटा दिया गया है। डीजीसीए ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एयर एशिया ने पायलटों की ट्रेनिंग में चूक का मामला सामने आया है। जांच में पाया कि पायलट प्रोफिशिएंसी रेटिंग चेक में जरूरी अभ्यास नहीं कर पाए। इससे डीजीसीए नियमों का उल्लंघन हुआ है।
टाटा ग्रुप एयर एशिया इंडिया को एक ऑडिट के बाद अनुचित पायलट जांचों का खुलासा करने के बाद विनियामक का सामना करना पड़ा है। DGCA ने कम लागत वाले वाहक पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, तीन महीने के लिए अपने प्रशिक्षण प्रमुख को अपने पद से हटा लिया। इसके अलावा आठ परीक्षकों पर तीन-तीन लाख रुपये (मतलब कुल 24 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया। एयर एशिया और परीक्षकों को मिलाकर कुल 44 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बयान जारी कर कहा कि 23-25 नवंबर, 2022 के दौरान LCC का निगरानी निरीक्षण किया था। इंस्ट्रूमेंट रेटिंग चेक (जो एक अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की आवश्यकता है) अनुसूची के अनुसार, DGCA नियमों का उल्लंघन हुआ। उसके बाद एयरलाइन के प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और उसके सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। डीजीसीए ने कहा कि विनियामक दायित्वों के निरीक्षण की कमी के लिए उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने एयरलाइन के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।