22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ALH Dhruv Crash : ध्रुव के पूरे बेड़े की उड़ान पर लगी रोक, ICG ने HAL को दिए सुरक्षा जांच के आदेश

ALH Dhruv Accident : अरब सागर में लापता पायलट के शव बरामद कर लिए गए हैं। अब ICG ने उड़ान नियंत्रण और ट्रांसमिशन सिस्टम को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

2 min read
Google source verification

ALH Dhruv Accident :भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने ALH ध्रुव का मलबा बरामद होने के बाद पूरे बेड़े के उड़ान पर ही रोक लगा दी है। इसके साथ ही बेड़े की सुरक्षा जांच का आदेश जारी कर दिया है। इसके अंतर्गत ध्रुव के उड़ान नियंत्रण और ट्रांसमिशन सिस्टम को मुख्य रूप से ध्यान में रखा जाएगा। अस्थाई रूप से सभी को जमीन पर उतार दिया गया है। ICG इस समय 16 ALH ध्रुव संचालित कर रहा है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डिजाइन और विकसित किया है।

गौरतलब है कि गुजरात में आए चक्रवात में 2 सितंबर की रात को एक ALH ध्रुव को समुद्र में आपात लैडिंग करनी पड़ी थी। इसके कारण दो पायलट और एक गोताखोर की मौत हो गई। एक गोताखोर का शव अभी नहीं मिला है। यह घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए पोत पर पहुंच रहा था। इस दुर्घटना में ICG के कमांडेंट राकेश राणा, सह-पायलट डिप्टी कमांडेंट विपिन बाबू और एक अन्य फ्लाइट डाइवर के शव बरामद किए हैं।

नाक के बल गिरा था Dhruv MK III Advanced Light Helicopter

ICG अधिकारियों ने बताया कि आरंभिक जांच में सामने आया है कि पोरबंदर स्थित 835 स्क्वाड्रन का हेलीकॉप्टर (टेल नंबर सीजी 863) समुद्र में नाक के बल गिरा था। सभी तटरक्षक इकाइयों और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को आदेश दिया गया है कि ध्रुव बेड़े की जांच कर मुख्यालय भेजें।

पहले भी लग चुकी है ALH ध्रुव रोक

ALH ध्रुव पर पहले भी रोक लगाई जा चुकी है। इसके डिजाइन में खामियों के कारण कई दुर्घटनाएं हुई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने इसके उड़ान पर रोक लगा दी थी। HAL ने इसके बूस्टर कंट्रोल रॉड की व्यापक डिजाइन समीक्षा की गई। रॉड बदलने के बाद इसकी सुरक्षा जांच कर बेड़े को अपग्रेड किया गया। आपको बता दें कि इस समय सशस्त्र बल करीब 330 ट्विन-इंजन ALH संचालित कर रहे हैं।