21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM और CM हिंदू राष्ट्र की बात करें तो उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए- दिग्विजय सिंह

Digvijay Singh: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बात किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य की सरकार पर हिंदुत्व की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

2 min read
Google source verification
 Digvijay Singh said PM and CM should resign Hindu Rashtra bajrang dal


कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री अगर हिंदू राष्ट्र की बात करते है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह बजरंग दल को प्रदेश में बैन तो नहीं करेंगी। लेकिन उसमें शामिल गुंडे तत्व के लोगों के खिलाफ जरुर कार्रवाई करेगी। बता दें कि कांग्रेस नेता EVM को लेकर कहा कि हमारे कुछ सवाल हैं, जिसका जवाब चुनाव आयोग नहीं दे रहा है। हम उनसे उत्तर चाहते हैं।

PM और CM ने संविधान की शपथ ली है

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बात किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य की सरकार पर हिंदुत्व की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संविधान की शपथ लेकर आज पद पर बैठे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अगर हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो पहले उनको अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। ये देश भारतीय संविधान के आधार पर ही चलेगा।

बजरंग दल पर बैन नहीं, लेकिन कार्रवाई जरूर

वहीं, उन्होंने एक पत्रकार के सवाल पर कहा कि अगर कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में आती है तो पार्टी राज्य में बजरंग दल पर बैन नहीं लगाएगी। क्योंकि उसमें कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं। लेकिन पार्टी उन लोगों पर जरूर कार्रवाई करेगी जो बजरंग दल के आड़ में गुंडागर्दी कर रहे है। गुंडे तत्व के लोगों पर कार्रवाई बहुत पहले हो जानी चाहिए थी। लेकिन अफसोस सरकार ने इस तरफ कोई कदम नहीं उठाया।

हिंदुत्व शब्द के रचयिता सावरकर

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिंह ने कहा कि हिंदुत्व शब्द के रचयिता सावरकर हैं। हिंदुत्व का हिंदू या सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है। संविधान की शपथ लेकर काम करने वाला कोई भी व्यक्ति 'हिन्दू राष्ट्र' की बात करता है तो उन्हें पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और उसके बाद ही कुछ कहना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस सांसद सिंह ने कर्नाटक के हुबली में 'हिन्दू राष्ट्र' और 'हिंदुत्व' को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि ये 'सॉफ्ट' या 'हार्ड' हिन्दुत्व जैसी कोई चीज नहीं होती।

ये भी पढ़ें: पुलवामा शहीद की पत्नी को BJP ने दिया MLA का टिकट, जानें कहां से लड़ेंगी चुनाव?