31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 सालों का लिव इन और दो बच्चे, शादी की बात आई तो उठाया खौफनाक कदम, पुलिस भी रह गई दंग

लुधियाना के एक मशहूर डॉक्टर पर अपनी लिवइन पार्टनर के साथ मारपीट और उसका रेप करने के आरोप लगे है। पीड़िता और डॉक्टर 15 सालों से लिवइन में रह रहे है और दोनों के दो बच्चे भी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 28, 2025

प्रतिकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक तस्वीर

पंजबा के लुधियाना में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक घिनौना मामला सामने आया है । यहां एक डॉक्टर ने नशे की हालत में लंबे समय से लिवइन में उसके साथ रह रही महिला के साथ मारपीट और रेप किया और फिर महिला के विरोध करने पर गुस्से में आकर उसके प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दी। इसके बाद कैसे जैसे महिला अपनी जान बचा कर वहां से भागी और पुलिस को मामले की जानकारी दी। महिला ने यह गंभीर आरोप शहर के प्रतिष्ठित डॉ. सुमित सोफत पर लगाए है। पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार को हुई इस घटना के बाद से ही सोफत फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

15 सालों का लिवइन और दो बच्चे

महिला की शिकायत के आधार पर थाना डिवीजन आठ ने सोफत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने बताया कि, वह और सोफत पिछले 15 सालों से लिवइन में रह रहे है। सोफत उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा था। महिला ने यह भी बताया कि सोफत और उसके दो बच्चे भी है, जिसमें एक बेटा और एक बेटी है।

6 महीने से कर रहा था मारपीट

पीड़िता ने बताया कि, सोफत पिछले 6 महीने से उसके साथ मारपीट कर रहा है। उसने कहा कि वह सोफत से शादी करना चाहती थी लेकिन जब भी वह उससे शादी की बात करती तो वह उन बातों को टाल देता था। कुछ समय पहले ही पीड़िता को पता लगा था कि सोफत पहले से शादीशुदा है और वह अपनी पत्नी को छोड़ कर उसके साथ रह रहा है। इसके बाद जब पीड़िता ने सोफत से पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने को कहा तो उसने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

गुरुद्वारा में छिप कर बिताई रात

पीड़िता ने बताया कि 26 जुलाई की रात सोफत ने शराब के नशे में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता ने जब उसका विरोध किया तो उसने पीड़िता के साथ मारपीट की और रेप भी किया। इसके बाद आरोपी डॉक्टर ने बीयर की खाली बोतल से पीड़िता के प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाई। महिला कैसे जैसे अपनी जान बचा कर वहां से भागी और रातभर गुरुद्वारा में छिपी रही। इसके बाद सुबह होने पर महिला ने सोफत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिट की टीम जब सोफत के घर पहुंची तो वह वहां नहीं थी। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है और जल्दी ही उसे ढूंढ निकालेगी।