
Doctor, Teacher Police Constable Sacked : जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ कार्रवाई जारी है। एक तरफ आतंकियों को 72 हूरों के पास भेजने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ आतंक का किसी भी मायने में साथ देने वालों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आतंकियों की संपत्तियों को जब्त कर लिया जा रहा है तो इनका साथ देने वाले सरकारी कर्मचारियों की नौकरी छीनी जा रही है। पिछले तीन सालों में ऐसे 50 लोगों को सरकार ने राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को एक ऐसी ही कार्रवाई में एसएमएसएस अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ निसार-उल-हसन, कांस्टेबल अब्दुल मजीद भट, उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला वाहक अब्दुल सलाम राथर और शिक्षक फारूक अहमद मीर को नौकरी से बाहर निकाल दिया है। संविधान अनुच्छेद 311 के तहत इन्हें राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रोफेसर डॉ निसार-उल-हसन डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर के अध्यक्ष थे।
यह भी पढ़ें :राजौरी मुठभेड़ में कैप्टन शहीद, सेना के तीन जवान घायल
Published on:
22 Nov 2023 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
