
Donald Trump News: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के 'X' (पहले twitter) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके पिता डोनाल्ड ट्रंप की मौत हो गई है। इस पोस्ट में ये भी दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की मौत हो गई है और वो यानी डोनाल्ड ट्रंप जूनियर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं। डोनाल्ड जूनियर ने 'X' अकाउंट से शेयर हुए एक ट्वीट में लिखा था, 'मुझे यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रम्प का निधन हो गया है।' जबकि यह खबर फेक है।
क्या हैक हो गया X अकाउंट
ट्रंप जूनियर के ट्वीट को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इनका X आकाउंट हैक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके अकाउंट से लगातार भ्रामक और आपत्तिजनक और गलत जानकारियों को ट्वीट किया जा रहा था। ट्रंप जूनियर के X अकाउंट से अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर भी कई सारे भ्रामक दावे किए गए थे। लेकिन इस बारे में फिलहाल कोई भी ऑफीशियल खबर बाहर नहीं आई है कि उनका अकाउंट सच में हैक हुआ है।
Published on:
20 Sept 2023 08:22 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
