
Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है। अटकलें लगाई जा रही थी कि या तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या कांग्रेस में शामिल होंगे, लेकिन सदानंद गौड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजनीति छोड़ने का ऐलान किया। हालांकि पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि वो बीजेपी के लिए काम करते रहेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने बेंगलुरु उत्तर से फिर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा, "यह कहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है कि बीजेपी कर्नाटक में एक अलग पार्टी है। उन्होंने चुनावी राजनीति से दूर रहने का फैसला किया था, लेकिन राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहकर वापस खींच लिया लेकिन अंतिम समय में कोई भी मेरे बचाव में नहीं आया और इससे मुझे थोड़ी शर्मिंदगी उठानी पड़ी।"
डीवी सदानंद गौड़ा ने सोमवार को कहा था कि यह सच है कि कांग्रेस नेताओं ने उनसे संपर्क किया है। उन्होंने कहा, ''मैं जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और अपना फैसला बताऊंगा।'' उन्होंने कहा,"मैं अपने परिवार से बात करना चाहता हूं। उसके बाद फैसला करूंगा।" वरिष्ठ भाजपा नेता बेंगलुरु उत्तर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का टिकट न मिलने पर पार्टी से नाराज थे। यहां से केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को भाजपा का टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा था,"हालांकि मैंने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की, लेकिन शुभचिंतकों और नेताओं ने मुझे चुनाव में उतरने के लिए मजबूर किया। पर पार्टी ने मुझे शर्मिंदा किया।"
Updated on:
21 Mar 2024 03:35 pm
Published on:
21 Mar 2024 03:33 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
