30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में आया भूकंप

Earthquake Tremors In Delhi NCR Again : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार को एक बार फिर से बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Earthquake in Jammu And Kashmir

Earthquake in JK

Earthquake Tremors In Delhi NCR Again : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार को एक बार फिर से बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। तीन दिन के बाद ही दूसरे भूकंप ने हिला दिया है। दिल्ली, एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज करते हुए भूकंप केंद्र के नेपाल में होने की पुष्टि की है। इससे पहले 3 नवंबर को भी 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इसके कारण नेपाल में करीब 150 लोगों की मौत हो गई। 15 और 16 अक्टूबर को भी दिल्ली,एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तीनों भूकंप का केंद्र नेपाल था।

फिलहाल इस भूकंप से भारत में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है लेकिन इसे उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में भी महसूस किया गया। कई जगहों पर यह इतना असरदार रहा कि लोग डर के कारण घर से बाहर निकल आए और अब वीडियो साझा कर रहे हैं। भूंकप वैज्ञानिकों के अनुसार 6 से अधिक तीव्रता की भूकंप तबाही मचा सकता है।