29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल और उनके परिवार की 538 करोड़ संपत्ति जब्त, ED ने क्यों लिया इतना बड़ा एक्शन?

जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 538 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है।

2 min read
Google source verification
jet_airways.jpg

प्रवर्तन निदेशालय ने जेट एयरवेज से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नरेश गोयल की 500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने केनरा बैंक के 538 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में नरेश गोयल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के अलावे उनकी पत्नी अनीता गोयल और चार अन्य कंपनियों का नाम भी शामिल है। एक विशेष अदालत में यह दायर आरोप पत्र, नवंबर 2022 की केनरा बैंक की शिकायत में 1 सितंबर को गोयल की गिरफ्तारी के दो महीने बाद आया है। इसमें आरोप लगाया गया था कि एयरलाइन के लिए दिए गए कर्ज को कथित तौर पर व्यक्तिगत खर्चों और अपनी निजी देनदारियों को चुकाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। जो नियम के विरुद्ध है। अब इसी मामले में कार्रवाई हो रही है।


मामले की अगली सुनवाई बुधवार को

अब इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी। जेट एयरवेज द्वारा पुनर्भुगतान में चूक के बाद, केनरा बैंक ने 2019 में इसे गैर-निष्पादित संपत्ति घोषित कर दिया और ईडी ने दावा किया कि 538 करोड़ रुपये की ऋण राशि को डायवर्ट किया गया और निकाल लिया गया।

बता दें कि जेट एयरवेज के मालिक 74 वर्षीय गोयल को ईडी ने 1 सितंबर 2023 को गिरफ्तार किया था, और वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद हैं, लेकिन बाद में उन्होंने मामले में अपनी अवैध गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए एक आवेदन दिया है।

ईडी ने दलील दी है कि गोयल ने कथित तौर पर अपने परिवार के सदस्यों को कर्मचारियों के रूप में नियुक्त करके, अपनी बेटी द्वारा बनाई गई कंपनी के वेतन का भुगतान, विदेशी खातों में किए गए भुगतान के साथ बेहिसाब लेनदेन, पेशेवर और परामर्श शुल्क, संदिग्ध खर्च आदि के रूप में लगभग एक हजार करोड़ का भुगतान कर कंपनी के धन का दुरुपयोग किया।