scriptED New Director: 15 अगस्त से ठीक पहले बदले गए ED के डायरेक्टर, जानें कौन हैं नवीन राहुल जो अगले दो साल संभालेंगे एजेंसी की कमान | ED director changed just before independence day know who is Naveen Rahul who will take charge of agency for next two years | Patrika News
राष्ट्रीय

ED New Director: 15 अगस्त से ठीक पहले बदले गए ED के डायरेक्टर, जानें कौन हैं नवीन राहुल जो अगले दो साल संभालेंगे एजेंसी की कमान

ED New Director: 15 अगस्त से ठीक पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अपना नया और स्थायी डायरेक्टर मिल गया है। IRS राहुल नवीन को केंद्र सरकार ने ED का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 08:42 pm

Paritosh Shahi

Rahul Naveen IRS
ED New Director: स्वंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने 1993 बैच के IRS अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) काडायरेक्टर नियुक्त किया है। सितंबर 2023 में राहुल नवीन ने पूर्व डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल की समाप्ति के बाद ED के एक्टिंग चीफ के रूप में कार्यभार संभाला था। 14 अगस्त (बुधवार) को जारी एक परिपत्र में राहुल नवीन की नियुक्ति की पुष्टि की है। जारी परिपत्र के मुताबिक, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राहुल नवीन, IRS, विशेष निदेशक, को ED के निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है। यह नियुक्ति दो वर्षों के लिए प्रभावी होगी।”
इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी बयान में लिखा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में आईआरएस राहुल नवीन को विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है,जो पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगा।

शानदार रहा ट्रैक रिकॉर्ड

राहुल नवीन स्पेशल डायरेक्टर बनाए जाने से पहले इन चार्ज डायरेक्टर के रूप में सेवा दे रहे थे। राहुल तब तत्कालीन निदेशक संजय कुमार मिश्रा के साथ मिलकर ED के काम को आगे बढ़ा रहे थे। राहुल की गिनती तेज-तरार अफसरों में होती है। उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है। राहुल नवीन इससे पहले ईडी में ही कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं। आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई मामलों की जांच में इन्होंने अहम भूमिका निभाई है। राहुल नवीन की पहचान एक सख्त अधिकारी के तौर पर रही है और अलग-अलग विभागों में तैनाती के दौरान उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है।

Hindi News/ National News / ED New Director: 15 अगस्त से ठीक पहले बदले गए ED के डायरेक्टर, जानें कौन हैं नवीन राहुल जो अगले दो साल संभालेंगे एजेंसी की कमान

ट्रेंडिंग वीडियो