राष्ट्रीय

भाजपा शासित राज्यों में ‘साइलेंट’ तो विपक्षी नेताओं पर ‘वॉयलेंट’ है ईडीः चड्ढा

- संजय के बाद विधायक के यहां ईडी की छापेमारी से तिलमिलाई आप

less than 1 minute read
Oct 10, 2023
भाजपा शासित राज्यों में 'साइलेंट' तो विपक्षी नेताओं पर 'वॉयलेंट' है ईडीः चड्ढा

नई दिल्ली। सांसद संजयसिंह की शराब घोटाले में गिरफ्तारी से आक्रोशित आम आदमी पार्टी मंगलवार को दिल्ली के विधायक अमानतुल्ला खान के यहां ईडी की छापेमारी से तिलमिला उठी। आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी ईडी भाजपा शासित राज्यों में 'साइलेंट' और गैर भाजपा शासित राज्यों में 'वॉयलेंट' है।

चड्ढा ने कहा कि पहले मनगढ़ंत आरोप लगाकर संजयसिंह को जेल भेज दिया गया और अब ओखला विधायक के घर छापे मारे गए हैं। जिस मामले में विधायक खान के यहां छापे मारे गए हैं, उसी मामले में पिछले साल एसीबी ने खान को गिरफ्तार किया था, लेकिन कोर्ट ने एसीबी को फटकार लगाते हुए उन्हें जमानत दे दी थी।

केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि साल 2004 से 2014 से बीच यूपीए सरकार के कार्यकाल में ईडी ने केवल 112 जगह छापे मारे, लेकिन पिछले नौ वर्षों में 3100 स्थानों पर छापेमारी हुई है। इस दौरान जितने नेताओं के खिलाफ मुकदमें दर्ज हुए, उनमें से 95 फीसदी विपक्ष के नेताओं के खिलाफ हैं। अब इंडिया गठबंधन बनने के बाद से तो विपक्षी नेताओं पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई और तेज हो गई है।

Published on:
10 Oct 2023 08:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर