12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली सरकार के मंत्री राज कुमार आनंद पर ईडी की रेड, घर समेत 9 प्रतिष्ठानों पर हो रही छापेमारी

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद के घर समेत 9 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड जारी है। जांच एजेंसी ने गुरुवार सुबह से ही इन जगहों एक साथ छापेमारी कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
ED Raid on Delhi Minister Raaj Kumar Anand

ED Raid on Delhi Minister Raaj Kumar Anand

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद पर अपना शिकंजा कसा है। ईडी आनंद कुमार के घर समेत 9 प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दें कि लगभग 6 महीने पहले सीबीआई ने भी मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछताछ की थी।

AAP का आया रिएक्शन

मंत्री आनंद के घर और प्रतिष्ठानों पर ईडी की रेड पर आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘राज कुमार आनंद की गलती यह है कि वह आप विधायक हैं और पार्टी से मंत्री हैं। ब्रिटिश काल में भी अगर आपको किसी के घर की तलाशी लेनी होती थी, तो आपको कोर्ट से सर्च वारंट की जरूरत पड़ती थी। अंग्रेज भी मानते थे कि अगर आप पुलिस या किसी एजेंसी को किसी के घर में घुसकर तलाशी लेने का अधिकार दे देंगे तो दहशत का माहौल हो जाएगा। कोर्ट सर्च वारंट देता था लेकिन आज ईडी को कोर्ट वारंट की जरूरत नहीं है, ईडी अधिकारी तय करते हैं कि किसके घर पर छापेमारी करनी है। छापेमारी केवल विपक्षी नेताओं के परिसरों पर की जाती है।’