AAP का आया रिएक्शन
मंत्री आनंद के घर और प्रतिष्ठानों पर ईडी की रेड पर आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘राज कुमार आनंद की गलती यह है कि वह आप विधायक हैं और पार्टी से मंत्री हैं। ब्रिटिश काल में भी अगर आपको किसी के घर की तलाशी लेनी होती थी, तो आपको कोर्ट से सर्च वारंट की जरूरत पड़ती थी। अंग्रेज भी मानते थे कि अगर आप पुलिस या किसी एजेंसी को किसी के घर में घुसकर तलाशी लेने का अधिकार दे देंगे तो दहशत का माहौल हो जाएगा। कोर्ट सर्च वारंट देता था लेकिन आज ईडी को कोर्ट वारंट की जरूरत नहीं है, ईडी अधिकारी तय करते हैं कि किसके घर पर छापेमारी करनी है। छापेमारी केवल विपक्षी नेताओं के परिसरों पर की जाती है।’