
SBI कार लोन घोटाले में ED की कार्रवाई (AI/Patrika Graphic)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पुणे स्थित यूनिवर्सिटी रोड ब्रांच में हुए करोड़ों रुपये के कार लोन घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। ED ने 25-26 नवंबर को पुणे में लोन लेने वालों और कार डीलरों के 12 आवासीय एवं व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज़ तथा कई हाई-एंड लग्जरी कारें जब्त कीं।
ED की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी उधारकर्ताओं ने जाली आय प्रमाण पत्र, फर्जी कोटेशन और अन्य नकली दस्तावेजों के आधार पर BMW, Mercedes, Volvo, Land Rover जैसी महंगी लग्जरी गाड़ियों के लिए उच्च मूल्य के कार लोन हासिल किए और बैंक को चपत लगाई।
छापेमारी पूर्व ब्रांच मैनेजर अमर कुलकर्णी के ठिकानों पर भी की गई। ED के मुताबिक, 2017-19 के दौरान यूनिवर्सिटी रोड ब्रांच में चीफ मैनेजर रहे सार्वजनिक सेवक अमर कुलकर्णी ने ऑटो लोन काउंसलर आदित्य सेठिया और कुछ उधारकर्ताओं के साथ मिलीभगत कर आपराधिक साजिश रची। कुलकर्णी ने बैंक की ऋण नीति का खुला उल्लंघन करते हुए जाली दस्तावेजों की बिना जांच किए ही ऊंचे कार लोन को मंजूरी दी और सैंक्शन कर दिया।
कई मामलों में मार्जिन मनी बढ़ाने के लिए वाहनों के कोटेशन में मनमाने ढंग से कीमतें बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई गईं।
ED ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के प्रावधानों के तहत की है। मामला मूल रूप से CBI, ACB पुणे और शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR पर आधारित है, जिसमें IPC की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत केस दर्ज हुआ था। जांच आगे जारी हे। ED को उम्मीद है कि जल्द ही घोटाले की पूरी रकम और सभी लाभार्थियों की पहचान हो जाएगी
Published on:
29 Nov 2025 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
