13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिल्डर ललित टेकचंदानी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 20 से ज्यादा ठिकानों पर रेड, 20 करोड़ जब्त

ED raids on Builder Lalit Tekchandani: प्रवर्तन निदेशालय ने बिल्डर ललित टेकचंदानी के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी को अंजाम दिया है। इस दौरान जांच टीम ने 20 करोड़ कैश समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ED raids on Builder Lalit Tekchandani

ईडी ने बिल्डर ललित टेकचंदानी पर बड़ा एक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार को बिल्डर से जुड़े 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। बिल्डर टेकचंदानी पर फ्लैट खरीदारों के साथ धोखाधड़ी की और फंड में गड़बड़ी से जुड़े मामले में कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने 30 करोड़ रुपए भी जब्त किए हैं, जिसमें बैंक की एफडी और कैश भी शामिल है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह एक्शन तलोजा और चेंबूर पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर को आधार बनाकर की है।

कैश समेत कई दस्तावेज बरामद

फ्लैट खरीददारों से रकम वसूलने के बाद बिल्डर ने उस पैसे को अपने निजी कामों में इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि जांच एजेंसी ने छापेमारी के दौरान 27.5 लाख रुपए बरामद किए। इसके अलावा कई डिजिटल दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। तलाशी के दौरान 29.73 करोड़ रुपये का भी पता चला और विभिन्न बैंकों में रखे गए एफडी खातों को फ्रीज कर दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग