
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के घर पर छापेमारी के लिए पहुंची है। ईडी की यह कार्रवाई नगर निकाय भर्ती 'घोटाले' में की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय टीमएमसी नेता रथिन घोष के घर समेत 12 ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चला रही है।
1 दिन पहले संजय सिंह के घर हुई थी छापेमारी
मालूम हो कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के दिल्ली स्थित घर पर छापा मारा था। लगभग 10 घंटे की छापेमारी के बाद ईडी के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। ईडी की यह कार्रवाई दिल्ली शराब घोटाला मामले में की गई थी। इसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन पहले से ही गिरफ्तार हैं।
यह भी पढ़ें: IT Raids: DMK सांसद के घर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, 40 ठिकानों पर छापेमारी जारी
Updated on:
05 Oct 2023 10:31 am
Published on:
05 Oct 2023 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
