17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनीष सिसोदिया के बाद केजरीवाल भी जाएंगे जेल! ED ने CM को भेजा नोटिस

Delhi liquor scam: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार देर शाम दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोटिस भेजा।

2 min read
Google source verification
arvind kejriwal delhi liquor scam


दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी जांच अधिकारियों ने बताया कि CM केजरीवाल को गुरुवार दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि शराब घोटाले में अब तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल जा चुके हैं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार देर शाम दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोटिस भेजा। CM केजरीवाल को भेजे गए नोटिस में उन्हें गुरुवार 2 नवबंर को पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि इसी केस में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

ऐसा पहली बार नहीं है, जब CM केजरीवाल किसी केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे। इससे पहले वह इसी साल 16 अप्रैल को सीबीआई के सवालों का सामना कर चुके हैं। केंद्री जांच एजेंसी ने उनसे इसी केस में करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान सीबीआई के सवालों का सामना करने के बाद केजरीवाल ने मीडिया से कहा था कि मैंने उनके सारे सवालों का जवाब दिया है क्योंकि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है।

दिल्ली शराब नीति घोटाले में CM केजरीवाल को नोटिस भेजे जाने पर आम आदमी पार्टी भड़क गई। मीडिया से बात करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री और पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया के सामने कहा, 'केंद्र सरकार की ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो तारीख का समन भेजा है। इससे यह साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है कि किसी भी तरह से आप को खत्म कर देना। इसके लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कैसे भी फर्जी केस बनाकर अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद किया जाए और आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए।''

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया जेल में ही मनाएंगे दिवाली, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला में जमानत देने से किया इंकार

वहीं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा, ''बीजेपी को आप से डर लगता है। आप की सरकार के किए गए कामों से बीजेपी डर रही है। यही वजह है कि ईडी ने 2 तारीख को अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर आप को खत्म करना चाहती है, लेकिन पार्टी डरने वाली नहीं है।''

अगर यह बात साफ हो जाता है कि दिल्ली शराब घोटाले में CM केजरीवाल किसी भी प्रकार से दोषी है तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। वैसे भी यह पहली बार नहीं होगा कि किसी राज्य के CM को भ्रष्टाचार के मामले में जाना पड़ेगा। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री लालू यादव को चारा घोटाल और तमिलनाडु की पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता भी जेल जाा चुकी हैं।