
आबकारी नीति घोटाला केस में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस मामले में पहले ही पार्टी के कई नेता जेल जा चुके हैं। लेकिन अब इसकी आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई हैं। ईडी केजरीवाल को एक के बाद एक समन भेज रहा है, लेकिन सीएम अब तक एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इसी बीच ईडी ने अरविंद केजरीवाल को तीसरा समन जारी कर दिया है और उन्हें 3 जनवरी को पेश होने को कहा है।
केजरीवाल अभी कहां हैं?
कांग्रेस ने 19 दिसंबर को इंडिया अलायंस की चौथी बैठक दिल्ली में बुलाई थी। इसमें केजरीवाल भी शामिल हुए थे। बैठक से निकलने के तुरंत बाद सीएम केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर पहुंच चुके हैं और सभी काम-काज से दूर यहां 10 दिनों तक साधना में रहने वाले हैं। बता दें कि इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 19 और 21 दिसंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था।
विपश्यना के बारे में जानिए
अरविंद केजरीवाल 10 दिनों तक जिस विपश्यना के लिए गए हैं वह ध्यान की एक ऐसी विधा है, जिसके तहत सबसे ज्यादा लोगों ने बुधत्व या ज्ञान को हासिल किया है। यह मानसिक रूप से मजबूत बनने की अब तक की सबसे प्रभावकारी विधि मानी जाती है। यह साधना इंसान के लिए आत्मचिंतन और आत्ममंथन की एक विधि है। विपश्यना में जिस प्रोसेस को लोग फॉलो करते हैं उसमें मन को सुकून मिलता है और लोग आत्मशुद्धि को हासिल करने में सफलता प्राप्त करते हैं।
Published on:
22 Dec 2023 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
