
कांग्रेस विधायक अरेस्ट; 12 करोड़ कैश भी जब्त। (फोटो- ANI)
अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में लगभग 12 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए हैं। इसमें करीब 1 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा है। वहीं, उनके पास से 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 10 किलो चांदी के सामान भी बरामद हुए है।
इसके अलावा, विधायक के ठिकानों से अंतर्राष्ट्रीय कैसीनो सदस्यता/कार्ड, विभिन्न बैंकों के कई क्रेडिट-डेबिट कार्ड, ताज, हयात और लीला के लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सदस्यता कार्ड के साथ 0003 नंबर प्लेट वाली लग्जरी कारें भी जब्त कारें बरामद की गईं हैं।
ईडी ने कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान में कांग्रेस विधायक के 30 ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें पता चला कि विधायक कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटें चला रहे थे।
ईडी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कांग्रेस विधायक किंग567, राजा567, पप्पीज003 और रत्ना गेमिंग जैसे नामों से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स चला रहे थे। इसके अलावा, विधायक के भाई केसी थिप्पेस्वामी दुबई से तीन कंपनियां चला रहे हैं, जो कॉल सेंटर और गेमिंग संचालन से जुड़ी हैं।
बता दें कि 2016 में, जब वीरेंद्र जेडी-एस के सदस्य थे, तब आयकर विभाग ने उनके बाथरूम के एक गुप्त कक्ष से 5।7 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद किए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
अधिकारियों को चल्लकेरे शहर स्थित उनके आवास पर बाथरूम की टाइलों के पीछे 32 किलो सोने के बिस्कुट और आभूषण के साथ-साथ 90 लाख रुपये के पुराने नोट भी मिले थे।
Updated on:
23 Aug 2025 02:30 pm
Published on:
23 Aug 2025 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
