
CG Pre B.Ed- Pre D.Ed: प्री बीएड और प्री डीएलएड के लिए अंतिम तारीख 25 अप्रैल, जल्दी करें आवेदन..
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान शिक्षा को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की है। देश की पांच प्रमुख आईआईटी संस्थानों में अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा, साथ ही आईआईटी पटना का विस्तार होगा। पटना आईआईटी में नए हॉस्टल के निर्माण की भी योजना है। इसके साथ ही सरकार ने Artificial Intelligence (AI) शिक्षा के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके तहत तीन AI Excellence Centers स्थापित किए जाएंगे, जो तकनीकी क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देंगे।
इस बजट में मेडिकल छात्रों के लिए भी गुड न्यूज़ है। अगले पांच वर्षों में 75,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी। इस में 10,000 अतिरिक्त मेडिकल सीटें बढ़ाने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा, केंद्र सरकार भारतीय भाषाओं की पुस्तकों को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराने के लिए 'भारतीय भाषा पुस्तक योजना' लागू करने जा रही है। यह पहल छात्रों और शोधकर्ताओं को उनकी मातृभाषा में उच्च गुणवत्ता वाली पढ़ने के लिए किताबें और मटेरियल उपलब्ध करवा सकती है।
तकनीकी रिसर्च के लिए 10,000 फ़ेलोशिप
अगले 5 वर्षों में आईआईटी और आईआईएससी में तकनीकी रिसर्च के लिए 10,000 से अधिक फेलोशिप प्रदान की जाएंगी।
सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी
कौशल विकास के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र
वित्त मंत्री ने वैश्विक विशेषज्ञता के साथ कौशल के लिए पांच राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने की घोषणा की।
Published on:
01 Feb 2025 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
