10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Education Budget 2025: शिक्षा के लिए हुए कई बड़े ऐलान, मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी, स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा, आईआईटी को भी किया जाएगा और बेहतर

Education Budget 2025: मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी, स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा, आईआईटी को और बेहतर करने की बात कही गई है। इसके अलावा और भी कई ऐलान हुए हैं जो शिक्षा के लिहाज से बड़ी घोषणाएं हैं ।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Feb 01, 2025

Education Budget 2025

Education Budget 2025

Budget 2025 निर्मला सीतारमण संसद में पेश कर रही हैं। अपने बजट भाषण में उन्होंने कई अहम ऐलान किये हैं। खासकर शिक्षा में भी कई बड़े ऐलान हुए हैं। मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी, स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा, आईआईटी को और बेहतर करने की बात कही गई है। इसके अलावा और भी कई ऐलान हुए हैं जो शिक्षा के लिहाज से बड़ी घोषणाएं हैं ।

Education Budget 2025: मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी


अगले साल मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 सीटें जोड़ी जाएंगी,साथ ही अगले पांच वर्षों में 75,000 सीटें जोड़ी जाएंगी।

Budget 2025: तकनीकी रिसर्च के लिए 10,000 फ़ेलोशिप


अगले 5 वर्षों में आईआईटी और आईआईएससी में तकनीकी रिसर्च के लिए 10,000 से अधिक फेलोशिप प्रदान की जाएंगी।

सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी

Education Budget 2025: कौशल विकास के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र


वित्त मंत्री ने वैश्विक विशेषज्ञता के साथ कौशल के लिए पांच राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने की घोषणा की।

Budget 2025: पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा


सरकार पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार करेगी और आईआईटी पटना का विस्तार करेगी।

Budget 2025: भारतीय भाषा पुस्तक योजना


सरकार स्कूलों और उच्च शिक्षा के लिए भारतीय भाषा की पुस्तकों को डिजिटल रूप प्रदान करने के लिए भारतीय भाषा पुस्तक योजना शुरू करेगी।

इसके अलावा और भी कई मुख्य और बड़ी योजनाएं सरकार ने देश के सामने रखी है। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर होने की उम्मीद है।