
Education Budget 2025
Budget 2025 निर्मला सीतारमण संसद में पेश कर रही हैं। अपने बजट भाषण में उन्होंने कई अहम ऐलान किये हैं। खासकर शिक्षा में भी कई बड़े ऐलान हुए हैं। मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी, स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा, आईआईटी को और बेहतर करने की बात कही गई है। इसके अलावा और भी कई ऐलान हुए हैं जो शिक्षा के लिहाज से बड़ी घोषणाएं हैं ।
अगले साल मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 सीटें जोड़ी जाएंगी,साथ ही अगले पांच वर्षों में 75,000 सीटें जोड़ी जाएंगी।
अगले 5 वर्षों में आईआईटी और आईआईएससी में तकनीकी रिसर्च के लिए 10,000 से अधिक फेलोशिप प्रदान की जाएंगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी
वित्त मंत्री ने वैश्विक विशेषज्ञता के साथ कौशल के लिए पांच राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने की घोषणा की।
सरकार पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार करेगी और आईआईटी पटना का विस्तार करेगी।
सरकार स्कूलों और उच्च शिक्षा के लिए भारतीय भाषा की पुस्तकों को डिजिटल रूप प्रदान करने के लिए भारतीय भाषा पुस्तक योजना शुरू करेगी।
इसके अलावा और भी कई मुख्य और बड़ी योजनाएं सरकार ने देश के सामने रखी है। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर होने की उम्मीद है।
Published on:
01 Feb 2025 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
