31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश को 21 जुलाई को मिलेंगे नए राष्ट्रपति, चुनाव आयोग का ऐलान 18 जुलाई को होगी वोटिंग

Presidential election: भारत निर्वाचन आयोग राष्ट्रपति चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। यह चुनाव 18 जुलाई 2022 को होगा। आपको बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। संविधान के अनुच्छेद 62 के अनुसार किसी भी राष्ट्रपति के कार्यकाल खत्म होने के पहले राष्ट्रपति का चुनाव हो जाना चाहिए।  

2 min read
Google source verification
election-commission-announces-presidential-election-voting-on-july-18_2.jpg

Presidential election:भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि भारत के अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा, और उसके परिणाम 21 जुलाई को आएंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि राष्ट्रपति का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और उस दिन से पहले अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है। नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई तक शपथ लेनी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव 2022 में कुल 4,809 मतदाता मतदान करेंगे। कोई भी राजनीतिक दल अपने सदस्यों को व्हिप जारी नहीं जारी कर सकता है। चुनाव आयोग ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए विशेष इंक वाला पेन दिया जाएगा। इस पेन से सांसदों को राष्ट्रपति चुनाव के लिए 1,2,3 लिखकर अपनी पसंद बतानी है।

आपको बता दें कि राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है जिसमें संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य होते हैं, और देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सहित सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं।


राष्ट्रपति चुनाव 2022 का पूरा कार्यक्रम


चुनाव की अधिसूचना - 15 जून 2022
नामांकन की अंतिम डेट - 29 जून 2022
नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम डेट - 30 जून 2022
नाम वापस लेने की अंतिम डेट - 2 जुलाई 2022
राष्ट्रपति चुनाव 2022 डेट - 18 जुलाई 2022
मतगणना - 21 जुलाई 2022
नए राष्ट्रपति शपथ - 25 जुलाई 2022


28 से अधिक देशों का दौरा कर चुके हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति हैं और उनका कार्यकाल 24 जुलाई, 2022 को पूरा हो रहा है। वे 14 जुलाई 2017 से राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद ने अब तक 28 से अधिक देशों का दौरा किया है। इसके साथ ही उन्हें 6 देशों ने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है।


भाजपा के पास 48.9% वोट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के लिए सरकार अपने सहयोगियों और सहयोगी दलों के साथ आम सहमति चाहती है, ताकि अगले राष्ट्रपति का चुनाव आसानी से हो जाए। रिपोर्ट के अनुसार एनडीए के पास सभी सांसदों और विधायकों के 48.9% वोट हैं। भाजपा राष्ट्रपति के अपने उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस से समर्थन लेने के लिए संपर्क कर रही है।

Story Loader