31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2011 विश्व कप और सचिन की तस्वीरें क्यों? युसूफ पठान को चुनाव आयोग ने लगाई फटकार

Lok Sabha Elections 2024: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने वर्ल्ड कप 2011 और सचिन तेंदुलकर की तस्वीरें इस्तेमाल करने के लिए टीएमसी उम्मीदवार युसूफ पठान को फटकार लगाई है।

2 min read
Google source verification
yusuf_pathan_sachin.jpg

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिसात सज जुकी है। सभी दल के उम्मीदवार जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार युसूफ पठान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत के क्षण और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी तस्वीरों को लेकर चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए। इस वजह से पश्चिम बंगाल में सियासत गरमा गई है। युसूफ के चुनाव प्रचार की शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए उन्हें फटकार लगाई और क्रिकेट विश्व कप जीतने वाले क्षण के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया।

बता दें कि यूसुफ पठान ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपने बैनर में दर्शाया था, जिसको लेकर कांग्रेस ने 26 मार्च को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 में वनडे विश्व कप जीता था। उस समय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान भी टीम का हिस्सा थे।



राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग (CEO) कार्यालय ने कहा, ''शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद, चुनाव आयोग ने कांग्रेस के तर्क को मजबूत पाया क्योंकि 2011 वनडे विश्व कप में भारत की जीत हर भारतीय के लिए गर्व की बात थी, इसलिए मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए किसी भी राजनीतिक दल द्वारा इस भावना का फायदा नहीं उठाया जाना चाहिए।''

चुनाव आयोग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को 2011 विश्व कप में भारत की जीत से संबंधित तस्वीरों वाले सभी चुनावी बैनर हटाने का भी निर्देश दिया। कांग्रेस द्वारा मंगलवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद पठान ने दावा किया था कि उन्हें विश्व कप से संबंधित तस्वीरों का उपयोग करने का पूरा अधिकार है क्योंकि वह विजेता टीम का हिस्सा थे।