scriptनिर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, अब तक 8,889 रुपए मूल्य की वस्तुएं बरामद | Election Commission took a big action, items worth Rs 8,889 recovered so far | Patrika News
राष्ट्रीय

निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, अब तक 8,889 रुपए मूल्य की वस्तुएं बरामद

Election Commission :लोकसभा चुनाव में अब तक चुनाव आयोग ने 8,889 करोड़ मूल्य की वस्तुएं जब्त की हैं। 3,959 करोड़ रुपए के ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए, जो कुल बरामदगी का 45 फीसदी है।

नई दिल्लीMay 19, 2024 / 09:52 am

Shaitan Prajapat

Election Commission : सात चरणों वाले लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे होने के बाद भारत के चुनाव आयोग की टीमों ने 8,889 करोड़ रुपए की नकदी, शराब और ड्रग्स जब्त की है। यह देश के चुनावी इतिहास में सबसे अधिक है। भारत के चुनाव आयोग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनावों के दौरान जब्त की गई रकम 8,889 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। इसमें से जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 3,958 करोड़ रुपए है जो कुल जब्ती का 45 प्रतिशत है।

अब तक 8,889 रुपए मूल्य की वस्तुएं बरामद

ईसीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, लोकसभा चुनावों में धनबल और प्रलोभनों पर चुनाव आयोग के दृढ़ और ठोस हमले के परिणामस्वरूप एजेंसियों द्वारा 8,889 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली जब्ती हुई है।
892 करोड़ रुपए की तीन उच्च कीमत की नशीली दवाएं हैं इसमें
849.15 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए
814.85 करोड़ रुपए मूल्य की शराब बरामद की गई
1,260.33 करोड़ रुपए की कीमती धातुएं हैं बरामद वस्तुओं में

123 संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र

प्रवक्ता ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तैनात 656 व्यय पर्यवेक्षक और 125 व्यय पर्यवेक्षक भी चेक पोस्ट और ग्राउंड लेवल टीमों के कामकाज पर कड़ी नजर रख रहे हैं और सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं कि निगरानी की प्रक्रिया में नागरिकों को असुविधा न हो। अधिक केंद्रित निगरानी के लिए व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों के रूप में चिह्नित 123 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Hindi News/ National News / निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, अब तक 8,889 रुपए मूल्य की वस्तुएं बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो