scriptLok Sabha Elections 2024: सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर होंगे चुनाव, 904 उम्मीदवारों की किस्मत होगी तय | election schedule seventh phase voting on june 1 in 8 states Fate of 904 candidates will be decided | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर होंगे चुनाव, 904 उम्मीदवारों की किस्मत होगी तय

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी।

नई दिल्लीMay 22, 2024 / 05:09 pm

Paritosh Shahi

चुनाव आयोग ने सातवें चरण की जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 2105 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सभी 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लिए चरण 7 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई, 2024 थी। दाखिल किए गए सभी नामांकनों की जांच के बाद 954 नामांकन वैध पाए गए। नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से चुनावी मैदान में 904 उम्मीदवार शेष बचे हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि चरण 7 में पंजाब में 13 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से अधिकतम 598 नामांकन फॉर्म थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 13 संसदीय क्षेत्रों से 495 नामांकन थे। बिहार के जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से सर्वाधिक 73 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। इसके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब के लुधियाना संसदीय क्षेत्र से 70 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।

किन राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव

चुनाव आयोग के मुताबिक 7वें चरण के लिए एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 16 है। सातवें एवं आखिरी चरण में बिहार की 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव होना है। चंडीगढ़ की 1 सीट पर, हिमाचल प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर लोकसभा का चुनाव होना है। झारखंड की 3 सीटों पर, ओडिशा की 6 सीटों पर व पंजाब की सभी 13 सीटों पर भी सातवें व अंतिम चरण में ही मतदान होना है। वहीं उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी अंतिम व सातवें चरण में चुनाव होगा।

Hindi News/ National News / Lok Sabha Elections 2024: सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर होंगे चुनाव, 904 उम्मीदवारों की किस्मत होगी तय

ट्रेंडिंग वीडियो