
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, रविवार को गिरफ्तारी के बाद एल्विश ने नोएडा पुलिस के सामने आई अहम खुलासे किए हैं। सूत्रों ने कहा, पुलिस ने पूछताछ के दौरान एल्विश के सामने उसकी पूरी लोकेशन और डीआर रख दी। जिसको देखकर वो बेहद परेशान हो गया। इसके अलावा सूत्रों ने कहा कि पूछताछ में एल्विश ने रेव पार्टी में सांप और सांपो का जहर के होने की बात पर हामी भी भरी है। जिसको इस केस में पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है और केस काफी हद तक सुलझ गया है।
रविवार को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि रेव पार्टी में सांप और जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने बीते साल नवंबर महीने में एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने कई बार एल्विश से पूछताछ तो की, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था। अब नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया है। एल्विश की एफआईआर में जो धाराएं बढ़ाई गई हैं, उनके मुताबिक 27ए में 10 से 20 साल की सजा का प्रावधान है।
जमानत मिलना मुश्किल
इस मामले को लेकर हाई कोर्ट के वकील रुद्र विक्रम सिंह ने बताया कि एल्विश यादव के एफआईआर में एनडीपीएस की वो धाराएं भी लगी हैं, जिसमें 20 साल तक की सजा है। इसलिए अभी कुछ महीनों तक जमानत मिलना मुश्किल है, कम से कम तब तक, जब तक पुलिस चार्जशीट फाइल नहीं कर देती।
Updated on:
18 Mar 2024 01:18 pm
Published on:
18 Mar 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
