26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बुलाई आपात बैठक, शांति बनाये रखने की अपील

बवाल की गंभीरता को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून अपने सीएम आवास पर बैठक बुला ली है। वहीं नैनीताल डीएम ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Video: Haldwani burst into flames due to arson and firing, see the entire incident in the video

Uttrakhand CM Pushkar Singh Dhami On Haldwani Uproar : उत्तराखंड के तराई इलाके हल्द्वानी में गुरुवार को बवाल हो गया। यहां हल्द्वानी पुलिस एक अवैध मजार को तोड़ने पहुंची हुई थी। इस दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक के बगीचे में बने मस्जिद और मदरसे को तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम और पुलिस टीम पर पत्थरबाजी कर दी। 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद हल्द्वानी गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया। उपद्रवियों ने वाहनों को भी आग लगा दी है।
समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी के विधानसभा में पास होने के बाद उपजे बवाल की गंभीरता को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून अपने सीएम आवास पर बैठक बुला ली है। वहीं नैनीताल डीएम ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। दंगाइयों को देखते ही गोली मरने के आदेश दिए गए है। मुख्यमंत्री ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को शांति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के सख्त निर्देश भी जारी किए हैं।

शांति बनाए रखने की अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आवास पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में कुमाऊं मंडल के तमाम अधिकारी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में बवाल के बाद लगा कर्फ्यू, उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में मजार को लेकर हुआ बवाल, सीएम ने UAPA के तहत कार्रवाई के दिए निर्देश