28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एन मन, एन मक्का’, यानी ‘मेरी भूमि, मेरे लोग’ नारे के साथ दक्षिण के लोगों को लुभाने की कोशिश करेगी बीजेपी

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा 'एन मन, एन मक्का' यानी 'मेरी भूमि, मेरे लोग' नारे के साथ तमिलनाडु के हर जिले, हर गली मोहल्ले में उतरेगी।

2 min read
Google source verification
En Mana En Makkah meri bhoomi mere log slogan bjp start campaign in south india

अमित शाह के साथ तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई

अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी दल चुनावी गुणा गणित लगाने में जुटे हुए हैं। इस बार चुनाव बेहद रोचक होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव में सीटों के घटने बढ़ने को लेकर चिंतित है। यही वजह है कि भाजपा ने दक्षिण भारत में पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। पार्टी के जानकार सूत्रों के मुताबिक चुनाव में सीटों की कमी की सूरत में दक्षिण भारत से कुछ फायदा होने पर राजनीतिक समीकरण बन या बिगड़ सकते हैं।

दक्षिण भारत के लोगों के मन में पैठ बनाने के लिए भाजपा ने स्थानीय भावनाओं को छूते हुए एक नारे के साथ यात्रा का निर्णय लिया है। 'एन मन, एन मक्का' यानी 'मेरी भूमि, मेरे लोग' नारे के साथ भाजपा तमिलनाडु के हर जिले, हर गली मोहल्ले में उतरेगी। इस यात्रा की शुरुआत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 जुलाई को तमिलनाडु जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: किराया महंगा होने के चलते फीका पड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का क्रेज, इंटरसिटी जैसी ट्रेनों से लोग कर रहे सफर
तमिलनाडु में लोकसभा की हैं 39 सीटें
शाह तमिलनाडु में यात्रा की शुरुआत रामेश्वरम से करेंगे। पार्टी को पूरी उम्मीद है कि दक्षिण के इस महत्वपूर्ण राज्य में जनाधार बढ़ाने का मकसद सफल होगा। इस 'पदयात्रा' की अगुवाई बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई करेंगे। बीजेपी तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक और कुछ अन्य दलों के साथ गठबंधन में है। तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं।
गौरतलब है कि डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 2019 के चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और तमिलनाडु प्रभारी सीटी रवि ने कहा कि यात्रा पूरे राज्य में पांच अलग चरणों में आयोजित की जाएगी। ये यात्रा जनवरी के दूसरे हफ्ते में चेन्नई में खत्म होगी।

भाजपा को विश्वास है कि इस यात्रा से पासा पलट जायेगा। भाजपा नेताओं का मानना है कि भाजपा की लोकप्रियता बढ़ रही है और स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार के खिलाफ माहौल है। भ्रष्टाचार और खराब कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर एम के स्टालिन घिरनेवाले हैं।