
Entry gate increased at Delhi Airport after Jyotiraditya Scindia surprise visit
Jyotiraditya Scindia surprise visit Delhi Airport: दिल्ली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की गिनती वर्ल्ड क्लास एयरपोर्टों में की जाती है। लेकिन बीते कुछ दिनों से यहां यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद कुव्यवस्था का आलम था। कतार में काफी देर तक खड़े होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर प्रवेश मिलता था। साथ ही अंदर में बैठने आदि की व्यवस्था में भी कई कमियां थी। आज यात्रियों की शिकायत पर केंद्रीय नागिरक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह-सुबह बिना किसी पूर्व सूचना के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मंत्री के अचानक पहुंचने पर अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति हो गई। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे मंत्री ने वहां की व्यवस्था देखी और लापरवाही और कुव्यवस्था पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद मंत्री ने व्यवस्था की कमी को तत्काल सही करने का निर्देश दिया।
दिल्ली एयरपोर्ट के औचक निरीक्षण के बाद उड्डयन मंत्री ने मीडिया को बताया कि हमने प्रवेश द्वारों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी है। पहले यहां प्रवेश द्वार की संख्या 14 थी। हवाईअड्डे के अंदर अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी जहां हमने निर्णय लिया है कि प्रवेश से पहले प्रतीक्षा समय प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड लगाया जाना चाहिए। इसके अलावा सभी इंट्री गेटों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए।
मंत्री ने अधिकारियों को प्रवेश द्वारों की संख्या बढ़ाने और चेक-इन प्वांइट पर मशीनों की संख्या बढ़ाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को पीक टाइम के दौरान उड़ानों की संख्या कम करने के लिए कहा गया है। इससे पहले पिछले सप्ताह के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई अड्डे के संचालक डायल के साथ मिलकर हवाई अड्डे पर तत्काल उपचारात्मक उपायों के रूप में 4-सूत्रीय कार्य योजना बनाई थी।
योजना के अनुसार मौजूदा 14 एक्स-रे स्क्रीनिंग सिस्टम को बढ़ाकर 16 किया जाएगा। रिजर्व लाउंज विध्वंस और एक एटीआरएस मशीन और व मानक एक्स-रे मशीन भी जोड़ी जाएंगी। इस योजना में दो प्रवेश प्वांइट भी शामिल हैं। गेट 1ए और गेट 8बी को यात्रियों के उपयोग के लिए परिवर्तित किया जाएगा। पीक ऑवर प्रस्थान को घटाकर 14 करने के लिए उड़ानों की डिबंचिंग की जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ दिनों में विमानन यातायात में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है और दिल्ली और मुंबई सहित कई हवाई अड्डों पर यात्रियों की लंबी कतारें लगने लगी हैं। यात्रियों की संख्या प्रति दिन चार लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।
दिल्ली हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है। यहां प्रतिदिन 1,100 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं। टी3 टर्मिनल सबसे व्यस्त है। 1-7 दिसंबर के बीच टी3 टर्मिनल से लगभग 500 घरेलू और 250 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित हुईं। भीड़ को ध्यान में रखते हुए टी3 टर्मिनल से उड़ानों को स्थानांतरित करने की योजना बनाई है।
Updated on:
12 Dec 2022 01:11 pm
Published on:
12 Dec 2022 01:08 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
