
EPFO : कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) की 1 जनवरी से मौज होने जा रही है। मोदी सरकार ने केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) की मंजूरी दे दी है। इसके बाद 1 जनवरी से 2025 से यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 78 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे पेंशनभोगियों को पेंशन शुरू होने के समय सत्यापन के लिए बैंक के शाखा में जाने की भी जरूरत नहीं होगी। पेंशन जारी होने पर तुरंत जमा कर दी जाएगी।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया कि इस सुविधा से बड़ा लाभ होने जा रहा है। पेंशनभोगी अब 1 जनवरी, 2025 से भारत में कहीं भी किसी भी बैंक और किसी भी शाखा से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। यह पेंशनभोगियों के सामने आने वाली लंबे समय से चली आ रही चुनौतियों का समाधान करती है और एक निर्बाध और कुशल संवितरण तंत्र सुनिश्चित करती है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अगले चरण में Aadhar Card-आधारित भुगतान प्रणाली (ABPS) में बदलाव करने जा रहा है। इससे पेंशन वितरण की लागत में कमी आएगी। इस योजना से लगभग 23 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लाभ होगा।
पिछले महीने ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (Unified Pension Scheme) को अपनी मंजूरी दी है। यह एक सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन और पारिवारिक पेंशन प्रदान करेगी।
Updated on:
05 Sept 2024 11:47 am
Published on:
05 Sept 2024 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
