31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भेजे गए राजमुंदरी जेल

तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू को सोमवार को राजमुंदरी जेल भेज दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
chandrababu_naidu.jpg

Nellore के बाद अब गुंटूर भगदड़ में तीन की मौत, तेदेपा ने 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का किया ऐलान

तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू को सोमवार को राजमुंदरी जेल भेज दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू पर कौशल विकास घोटाला का आरोप है। उन्हें नायडू को कड़ी सुरक्षा के बीच अपराध जांच विभाग ने देर रात करीब सवा एक बजे जेल पहुंचाया।

विजयवाड़ा न्यायालय परिसर से करीब दस बजे पुलिस का काफिला निकला। इसके पीछे किसी भी वाहन को नहीं चलने दिया गया। करीब 200 किलोमीटर के रास्ते पर विरोध व प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। राजमुंदरी जेल पहुंचने पर नायडू के बेटे नारा लोकेश को जेल के अंदर जाने की अनुमति दी गई। कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें बाहर भेज दिया गया। नायडू की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो को भी जेल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

घर से जाएगा खाना
पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू को न्यायालय के निर्देश पर एक विशेष कमरा आवंटित किया गया है। जेल अधिकारियों को घरेलू भोजन और दवाओं को देने की अनुमति देने का निर्देश दिया है।

Story Loader