scriptLok Sabha Election 2024: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे बिहार के पूर्व सीएम मांझी, पार्टी ने किया ऐलान | ex bihar cm jitan ram manjhi will contest elections from Gaya seat in 2024 lok sabha elections | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे बिहार के पूर्व सीएम मांझी, पार्टी ने किया ऐलान

Bihar Politics: आगामी लोकसभा चुनाव में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Mar 21, 2024 / 02:56 pm

Prashant Tiwari

  ex bihar cm jitan ram manjhi will contest elections from Gaya seat in 2024 lok sabha elections

 

लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के तुरंत बाद ही बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया। सीटों का बंटवारा होने के बाद सभी पार्टियों ने अब अपने-अपने खोलना शुरु कर दिया। एक तरफ बीजेपी और जदयू ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम ऐलान भी नहीं किया है। वहीं, चिराग ने हाजीपुर से चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। इन सबके बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने सीट भी बता दिया है जहां से वह चुनावी जंग में उतरेंगे। बता दें कि एनडीए के घटक दल हम को बंटवारे में एक सीट मिली है।

बिहार की इस सीट से चुनावी जंग में उतरेंगे मांझी

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में कैबिनेट में मंत्री संतोष सुमन ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पिता और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से खुद चुनावी जंग में उतरेंगे। यह फैसला पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में गया लोकसभा से हम पार्टी को सीट दी गई इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं।

hm.jpg

 

गया के अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा

इस दौरान संतोष सुमन ने कहा कि गया जिले के अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा। पार्टी का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा करना और गरीबों की आवाज बनना मुख्य एजेंडा है। जीतन राम मांझी 28 मार्च को नामांकन भरेंगे। वहीं यह भी माना जा रहा है कि इंडिया महागठबंधन की तरफ से राजद का प्रत्याशी मैदान में होगा। हालांकि अभी तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मांझी गया सीट से चुनाव लड़े थे। जदयू ने मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि वह तीसरे नंबर पर रहे थे और हरि मांझी सांसद बने थे।

Hindi News/ National News / Lok Sabha Election 2024: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे बिहार के पूर्व सीएम मांझी, पार्टी ने किया ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो