30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024: मनीष कश्यप आज BJP में होंगे शामिल, नहीं लड़ेंगे चुनाव, लेकिन…

यूट्यूबर मनीष कश्यप आज BJP में शामिल होंगे। मनोज तिवारी के साथ मनीष आज दिल्ली पहुंचेंगे, जिसके बाद पार्टी मुख्यालय में उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी।

2 min read
Google source verification

बिहार के प्रख्यात यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ आज मनीष कश्यप दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे, जिसके बाद उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी। इससे पहले मनीष कश्यप ने ऐलान किया था कि वो पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। सन ऑफ बिहार के नाम से मशहूर मनीष कश्यप ने पूरी तैयारी के साथ पश्चिमी चंपारण सीट पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। उनकी रैली में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे थे। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वो चुनाव में उतरना चाहते थे, लेकिन उससे ठीक पहले उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। अब मनीष कश्यप एनडीए के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि इससे पहले वो 2020 में बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे, इसमें उनकी हार हुई थी।

बिहार-यूपी के लोग करते हैं खूब पसंद

बिहार के बेतिया जिले से ताल्लुक रखने वाले मनीष उस समय चर्चा में आए थे, जब एक कथित फर्जी वीडियो मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें करीब नौ महीने जेल में बिताने पड़े थे। हालांकि मनीष की असली पहचान एक सक्सेसफुल यूट्यूबर की है। उनके यूट्यूब चैनल पर 8.75 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। मनीष बिहार से जुड़े कई सामाजिक मुद्दों पर वर्षों से वीडियो बना रहे हैं।

क्या बोले मनीष कश्यप

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले मनीष कश्यप ने कहा, "जी हां मैं आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। बीजेपी के सामने मैंने जो भी शर्त रखी है, बीजेपी ने वह सारी शर्तें मान ली है। मेरी लड़ाई भाजपा से नहीं थी, क्योंकि मेरी विचारधारा बीजेपी से बखूबी मिलती है। मेरी मां भी यही चाहती हैं, इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी में जाने का फैसला किया है।"