
Haryana Gang Rape: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है। यहां पर रात को ऑटो सवार युवती के साथ गैंगरेप किया गया। जानकारी के अनुसार लड़की अपने घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी। ऑटो चालक और उसके दो अन्य साथियों ने वारदात को अंजाम दिया।
घर के लिए ऑटो लेकर जा रही है युवती को तीनों से तीनों आरोपियों ने गैंगरेप किया। हालांकि देर रात ही पुलिस ने सनोद और विष्णु नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन तीसरा आरोपी अभी भी फरार है, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही उसे भी अरेस्ट कर लिए जायेगा।
जो बात हैरान कर रही है वो ये है कि नेशनल हाईवे से इस महिला को लगभग 3 किलोमीटर दूर ले जाकर इन तीनों ने रेप किया है। यानी 3 किलोमीटर तक कहीं कोई सेफ्टी नहीं है। इस दौरान कहीं पर भी सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली पुलिस नजर नहीं आई। सूबे सिंह (पुलिस प्रवक्ता) ने बताया कि एक युवती से गैंगरेप की घटना सामने आई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।
कितने बजे घटी यह घटना
यह घटना रविवार रात की है। थाना सेंट्रल पुलिस की माने तो , युवती की उम्र 24 साल बताई गई है। हरियाणा के बल्लभगढ़ की रहने वाली है और फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में काम करती है। युवती की अपने मंगेतर से कहासुनी होने के बाद वह घर से निकलकर सेक्टर-12 टाउन पार्क पहुंची थी। बाद में बहन-जीजा ने घर जाने के लिए कहा, इस दौरान टाउन पार्क के बाहर से युवती ऑटो लिया। उसमें केवल ड्राइवर था। बाद में उसके दो साथी भी आ गए। तीनों आरोपी युवती को बीपीटीपी पुल पार करते हुए ग्रेटर फरीदाबाद के सुनसान इलाके में ले गए और फिर गैंगरेप किया। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Published on:
05 Sept 2023 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
