16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar के फर्जी IPS ने शुरू किया नया काम, बन चुका है हीरो, नकली वर्दी में ही करता दिखा डांस

18 साल के मिथिलेश को अब एक्टर बनने का बुखार सवार है। मिथिलेश ने अपनी फर्जी आईपीएस की कहानी पर भोजपुरी एल्बम बना दिया गया।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Devika Chatraj

Oct 03, 2024

Bihar Farji IPS: कुछ दिनों पहले एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमें एक लड़का Farji IPS बन कर घूम रहा था। यह सामने आया की वह बिहार के लखीसराय में 20 सितंबर को एक शख्स को आईपीएस की वर्दी में पकड़ा गया था। मिथिलेश नाम के इस शख्स ने बताया कि उसने एक शख्स को दो लाख रुपए दिए थे, जिसके बाद उसने मिथिलेश को आईपीएस बना दिया था। दरअसल मिथिलेश को IPS बनने का शौक था वो शौक कुछ दिनों में खत्म भी हो गया था। उसके बाद उसने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई थी। लेकिन अब मिथिलेश ने नया काम शुरू किया है। आइए जानते है क्या है मिथिलेश का नया पेशा।

स्टार्ट किया यूट्यूब

आपको बता दें की मिथिलेश ने इन दिनों में अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया है। मिथिलेश के अब तक दस हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। और इस यूट्यूब चैनल पर मिथिलेश ने एक भोजपुरी गाना लॉन्च किया और यह गाना अभी तक काफी लोगों द्वारा देखा जा चूका है। यूट्यूब पर ही एक वीडियो शेयर करते हुए मिथिलेश लोगों से उसके गाने को हिट करवाने की अपील करता नजर आया है। इस गाने में फर्जी आईपीएस बनने की स्टोरी को दिखाया है।

कैसे आया बाहर?

मिथिलेश के फर्जी IPS बन कर घूमता देख पुलिस के पकड़ लिया था। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद मिथिलेश कुमार ने बांड भरा है, जिसकी वजह से वो बाहर है।

रची झूठी कहानी

जब से मिथिलेश को पुलिस ने पकड़ा है तब से पुलिस की जाँच जारी है। हाल ही में एक जांच से सामने आया कि मिथिलेश ने किसी को भी दो लाख नहीं दिए थे। उसने खुद ही वर्दी सिलवाई थी और सिर्फ गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बना रहा था।

ये भी पढ़े: CM आवास खाली करेंगे Arvind Kejriwal, नए घर में होंगे शिफ्ट