31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farmers Protest: ‘किसानों के मुद्दे संसद में उठाए जाने चाहिए’, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर

Farmers Protest: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (Sarvan Singh Pandher) ने शनिवार को सरकार और संसद से किसानों के मुद्दे और संसद में संभू सीमा पर सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई पर चर्चा कराने का आग्रह किया।

2 min read
Google source verification
Kisan Protest sarvan singh pandher

Kisan Protest: sarvan singh pandher

Farmers Protest: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (Sarvan Singh Pandher) ने शनिवार को सरकार और संसद से किसानों के मुद्दे और संसद में संभू सीमा पर सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई पर चर्चा कराने का आग्रह किया। किसानों द्वारा केंद्र सरकार से फसलों पर कानूनी गारंटी या एमएसपी की मांग करते हुए 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करने के बाद शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने कहा, "संसद हमारा लोकतंत्र का मंदिर है और हम किसानों के मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं। संसद में न तो सरकार और न ही विपक्ष ने हमारे मुद्दों को उठाया कि कैसे केंद्रीय बलों ने शंभू सीमा पर निर्दयतापूर्वक व्यवहार किया।"

किसान नेता पंधेर ने दावा किया कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे को हल करने के लिए किसानों से बात करने में "कोई दिलचस्पी नहीं" है। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार को हमसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, और अब हम सरकार के बीच बातचीत के लिए कोई कार्यक्रम नहीं देख रहे हैं। मुझे सरकार के साथ बातचीत करने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। सबसे ज्यादा मतदाता किसान और मजदूर समुदाय के हैं। ऐसा लगता है कि कोई भी सांसद नहीं है जो संसद में किसानों के बारे में बात कर सके,"
संभू बॉर्डर पर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने पर पंधेर ने दावा किया कि 20 किसान घायल हुए हैं। पंधेर ने यह भी कहा कि अगर सरकार हमसे बातचीत नहीं करती है तो 101 किसानों का जत्था रविवार को दिल्ली की ओर कूच करेगा।

सरवन सिंह पंधेर ने कहा,"जब हम केंद्र सरकार द्वारा देश के निहत्थे किसानों और मजदूरों के साथ किए जा रहे निर्दयी व्यवहार को देखते हैं, तो हमें ठीक होने के लिए समय चाहिए। कल के आंदोलन (101 किसानों का दिल्ली मार्च) में अब तक 20 किसान घायल हो चुके हैं। कई किसान संगठन हमारे दिल्ली चलो-2 का समर्थन कर रहे हैं। किसान सरकार से बातचीत का इंतजार करेंगे, नहीं तो 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा।"

ये भी पढ़ें: सैम पित्रोदा का लैपटॉप, मोबाइल और सर्वर हैक, हैकर्स ने रखी ये मांग

Story Loader