29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विपक्ष के बड़े नेता का दावा, जल्द टूट जाएगा INDIA गठबंधन, कई नेता हो जाएंगे अलग

Loksabha 2024: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इंडी गठबंधन में फूट पड़ने की बात कही है।

2 min read
Google source verification
 Farooq Abdullah claim INDI alliance will break soon if seat sharing not done

देश में अगले दो महिेने बाद नई लोकसभा के चुनाव का ऐलान हो जाएगा। इस चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां पूरी तरह एक्टिव दिख रहे हैं। वहीं, विपक्ष INDIA गठबंधन बना कर भी उलझा हुआ है। हालत ये है कि चुनाव नजदीक होने के बावजूद अब तक सीट शेयरिंग को लेकर किसी भी तरह का कोई फॉर्मूला नहीं बन पा रहा है। वहीं, विपक्ष के एक बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने गठबंधन के टूटने की आशंका जताई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर यही हालात रहे तो जल्द ही कई दल गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ेगे।

'इंडी गठबंधन में हो सकती है टूट

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने इंडी गठबंधन में फूट पड़ने की बात कही है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए फारुख कहते है कि यदि जल्द ही सीट शेयरिंग पर गठबंधन में शामिल दलों के बीच सहमति नहीं बन पाती है तो अलासंय में शामिल कुछ पार्टियां अलग गठबंधन बना सकती हैं।

देश को बचाना है, तो हमें मतभेदों को भूलना होगा

कपिल सिब्बल के साथ बातचीत में फारूक ने कहा कि यदि देश को बचाना है, तो हमें मतभेदों को भूलना होगा और देश के बारे में सोचना होगा। लोकसभा चुनाव में अब काफी कम समय बचा है, ऐसे में गठबंधन में समय रहते ही सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए, यदि नहीं होता है तो ये अलायंस के लिए खतरा है। अगर अभी सीट शेयरिंग नहीं होती तो यह संभव है कि कुछ लोग एक साथ आकर एक अलग दल बना लें, जो अलायंस के लिए आगामी चुनावों में चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। हालांकि, अभी समय है इसलिए इस बारे में गठबंधन को जल्द सहमति बनानी चाहिए।

आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी

एनसी नेता ने कहा कि पार्टियों को केवल वहीं सीटें मांगनी चाहिए जहां उनका दबदबा है तब ही वह जीत हासिल कर सकते हैं, जहां उनका दबदबा नहीं हैं वहां सीटें मांगना गलत है। देश में इस समय लोकतंत्र खतरे में है। अगर हम अपने अहंकार को छोड़कर एक साथ मिलकर यह नहीं सोचते कि इस देश को कैसे बचाया जाए, तो मुझे लगता है कि यह हमारी ओर से सबसे बड़ी गलती होगी। इसके लिए आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी।

एक दिन राम राज्य आएगा

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने जब फारूक अब्दुल्ला से पूछा कि बीजेपी वाले भगवान राम का नाम तो लेते हैं लेकिन उनके आदर्शों पर नहीं चलते, इस पर अब्दुल्ला ने कहा कि राम राज्य का मतलब सभी के लिए समानता है। हम भी राम राज्य के आने का इंतजार कर रहे हैं। भगवान राम 'विश्व के राम' थे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन राम राज्य आएगा।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले पलटी मारेंगे नीतीश कुमार! गृहमंत्री के बयान के बाद अटकलों का बाजार गर्म