
Farooq Abdullah Said, AAP will won all 13 seats in Punjab: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता फारूक अब्दुल्ला का कहना है, "जेल जाने के बाद उनका कद बढ़ गया है। वह अब बड़े नेता बन गए हैं। इससे AAP पार्टी को फायदा होगा। AAP पंजाब की सभी 13 सीटें जीतेगी।" कांग्रेस-आप दिल्ली की सभी 7 सीटें जीतेंगी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का असर हरियाणा और हिमाचल प्रदेश पर भी पड़ेगा।
आप के 4 नेता जाएंगे जेल: आतिशी
सीएम की गिरफ्तारी के बाद आप पार्टी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और चार नेताओं सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, राघव चड्ढा और आतिशी की गिरफ्तारी की आशंका जताई। आतिशी ने यह दावा किया है कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए किसी ने संपर्क किया था और यह कहा कि तुम बीजेपी में शामिल हो जाओ अन्यथा ईडी गिरफ्तारी कर लेगी। हालांकि आतिशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आप पार्टी इन बातों से नहीं डरने वाली है। वहीं यह खबर सामने आ रही है कि अरविंद केजरीवाल की पहली रात जेल में बेहद बैचेनी में कटी। वह रात में कई बार कुर्सियों पर बैठकर चिंतन-मनन करते हुए पाए गए। उन्होंने रात में कई बार पानी भी पीया।
दिल्ली सीएम रातभर जेल में बदलते रहे करवटें
दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 अप्रैल 2024 को 14 दिनों के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया। मुख्यमंत्री अरविंद की पहली रात जेल तिहाड़ जेल नंबर 2 में बीती। उन्हें 14 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी सेल में बंद रखा गया है। यह बताया जा रहा है कि केजरीवाल जेल में रात भर करवटें बदलते रहे। उनके लिए घर से बना खाना भी आया। अरविंद को जहां कैद में रखा गया है, वह एक हाई सिक्योरिटी सेल है। उनके सेल और आसपास करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिसकी मॉनिटरिंग जेल महानिदेशक कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - 'BJP ज्वाइन करो अन्यथा ED तुम्हें गिरफ्तार कर लेगी', आप नेता आतिशी ने किया दावा, कहा- 'केजरीवाल को नहीं दूंगी धोखा'
Published on:
02 Apr 2024 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
