9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FASTag के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, Toll Plaza पर गलती करने पर हो जाएंगे Blacklist

FASTag Rules: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने जून में फास्टैग के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए थे। इनमें फास्टैग सेवा प्रदाता कंपनियों को केवाईसी (KYC) प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक अगस्त की तिथि निर्धारित की गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Fastag Rules From August 1

FASTag Rules: फास्टैग नियमों में बदलाव 1 अगस्त, गुरुवार से लागू हो गया। आज से नए नियम प्रभावी हो गए। इसके लिए फास्टैग उपयोगकर्ताओं को अपने फास्टैग अकाउंट में कुछ बदलाव करने होंगे ताकि टोल प्लाजा पर किसी भी तरह की परेशानी न हो। यदि आप इन नए नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

क्या है नया फास्टैग नियम (What is the new fastag rule)

फास्टैग के लिए सबसे महत्वपूर्ण नियम यह है कि उपयोगकर्ताओं को अपनी Know Your Customer (KYC) प्रक्रिया को अपडेट करना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के नए नियमों के अनुसार, जिन फास्टैग अकाउंट्स को पांच साल या उससे अधिक समय हो चुका है, उन्हें अपडेट या बदलवाना आवश्यक है। इसके लिए फास्टैग उपयोगकर्ताओं को अपने अकाउंट की इंश्योरेंस डेट की जांच करनी होगी और आवश्यकता पड़ने पर प्राधिकरण से इसे बदलवाना होगा।

जिन फास्टैग अकाउंट्स को तीन साल हो गए हैं, उन्हें दोबारा KYC कराने की आवश्यकता है। फास्टैग सेवा के माध्यम से KYC कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। उपयोगकर्ता और कंपनियाँ अपने फास्टैग अकाउंट की KYC प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी कर सकते हैं। लेकिन अगर 1 अगस्त तक आपके फास्टैग अकाउंट का KYC प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है, तो 1 अगस्त से उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

कैसे करें KYC

KYC के लिए आपके पास वाहन के सभी दस्तावेज और गाड़ी के मालिक का पहचान पत्र (ID Card) होना चाहिए। KYC अपडेट के दौरान आपको वाहन की आगे और पीछे की स्पष्ट तस्वीरें अपलोड करनी होंगी। उपयोगकर्ताओं को अपनी KYC प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2024 तक पूरी करनी होगी।

FASTag सर्विस पर बैंक ले सकते हैं यह शुल्क

विवरण - 25 रुपये प्रति एक
फास्टैग बंद करना - 100 रुपये
टैग मैनेजमेंट - 25 रुपये/तिमाही
निगेटिव बैलेंस - 25 रुपये/तिमाही